नोएडा: लोटस ग्रीन बिल्डिंग हादसे में 2 और मुख्य आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही ने ली थी कार चालक युवराज की जान

नॉलेज पार्क पुलिस ने लोटस ग्रीन कंपनी के निर्माणाधीन प्लॉट में पानी में डूबने से हुई युवक की मौत के मामले में दो और आरोपियों, रवि बंसल और सचिन करनवाल को गिरफ्तार किया है।

Bharatiya Talk
2 Min Read
नोएडा: लोटस ग्रीन बिल्डिंग हादसे में 2 और मुख्य आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही ने ली थी कार चालक युवराज की जान

 

Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में 16/17 जनवरी की रात हुई एक दर्दनाक घटना के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्थानीय इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने दो प्रमुख आरोपियों, रवि बंसल और सचिन करनवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि लोटस ग्रीन कंपनी के निर्माणाधीन भवन में बरती गई भारी लापरवाही के कारण कार चालक युवराज (27 वर्ष) की प्लॉट में भरे पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।

लापरवाही और साजिश के तहत दर्ज है मुकदमा

पुलिस की जांच में सामने आया कि बिल्डिंग के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे और प्लॉट में गहरा पानी भरा हुआ था। इसी लापरवाही के चलते युवराज की जान चली गई। गिरफ्तार आरोपियों में रवि बंसल, जो मंगलम रेजिडेंसी फरीदाबाद का निवासी है, और सचिन करनवाल, जो शालीमार गार्डन गाजियाबाद का निवासी है, शामिल हैं। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की कड़ियों को और अधिक स्पष्ट किया जा सके।

डायरेक्टर समेत अब तक 3 गिरफ्तारियां

नॉलेज पार्क पुलिस इस मामले में पहले ही कड़ी कार्रवाई कर चुकी है। इससे पहले, 20 जनवरी 2026 को ‘बेस्टटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के डायरेक्टर अभय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का कहना है कि बिल्डरों और उनके सहयोगियों द्वारा निर्माण कार्यों में बरती गई सुरक्षा संबंधी चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब तक इस मामले में कुल तीन मुख्य गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और पुलिस अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है।

विवरणजानकारी
ताजा गिरफ्तारीरवि बंसल और सचिन करनवाल (22.01.2026)
मृतक का नामयुवराज (उम्र 27 वर्ष)
कंपनी का नामलोटस ग्रीन / बेस्टटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड
धाराएं105, 125, 61(2) BNS
पूर्व गिरफ्तारीडायरेक्टर अभय कुमार (20.01.2026)

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *