Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में अब बीमार बच्चों को इलाज के लिए बेड का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल प्रशासन ने संस्थान में 80 नए बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसके बाद अस्पताल की कुल बेड क्षमता 200 से बढ़कर 280 हो जाएगी। चाइल्ड पीजीआई के निदेशक डॉक्टर ए.के. सिंह ने बताया कि अस्पताल पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से आने वाले गंभीर मरीजों का भारी दबाव रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह विस्तार योजना तैयार की गई है।
हर विभाग को मिलेंगे 20 अतिरिक्त बेड, डेंगू-निमोनिया के पीक में मिलेगी राहत
अस्पताल के निदेशक के अनुसार, इस विस्तार योजना के तहत संस्थान के प्रत्येक विभाग में 20-20 बेड बढ़ाए जाएंगे। अक्सर देखा गया है कि डेंगू, वायरल फीवर, निमोनिया और अन्य मौसमी बीमारियों के पीक सीजन के दौरान अस्पताल में बेड की भारी कमी हो जाती है, जिससे गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है। बेड क्षमता बढ़ने से अब गंभीर रूप से बीमार बच्चों को समय पर भर्ती कर इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा। वर्तमान में संस्थान एक प्रमुख रेफरल सेंटर के रूप में उभरा है, जहाँ जटिल बीमारियों से पीड़ित बच्चे बड़ी संख्या में लाए जाते हैं।
टावर नंबर 9 में शिफ्ट होंगे विभाग, खाली जगह पर बनेंगे नए वॉर्ड
बेड बढ़ाने की इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए अस्पताल के आंतरिक ढांचे में बदलाव किए जा रहे हैं। योजना के मुताबिक, अस्पताल के टावर नंबर 9 में डेंटल, माइक्रोबायोलॉजी समेत चार प्रमुख विभागों को शिफ्ट किया जा रहा है। इन विभागों के स्थानांतरित होने से जो जगह खाली होगी, वहां जेनेटिक्स विभाग का विस्तार किया जाएगा और नए जनरल वॉर्ड विकसित किए जाएंगे। डॉक्टरों का मानना है कि इस पुनर्गठन से न केवल बेड की संख्या बढ़ेगी, बल्कि मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और देखरेख की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

