ग्रेटर नोएडा: हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर बीटेक छात्र ने दी जान, पिता को भेजी गई थी शराब पीते हुए वीडियो

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में बीटेक छात्र उदित सोनी ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दी। शराब पीने की वीडियो पिता को भेजने पर था परेशान। पूरी खबर पढ़ें।

Bharatiya Talk
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा: हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर बीटेक छात्र ने दी जान, पिता को भेजी गई थी शराब पीते हुए वीडियो

ग्रेटर नोएडा |भारतीय टॉक न्यूज़ : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 स्थित एक हॉस्टल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ बीटेक द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र हॉस्टल प्रबंधन द्वारा उसकी शराब पीने की वीडियो पिता को भेजने और पिता की डांट से क्षुब्ध था।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, उदित सोनी (निवासी भोगनीपुर, जनपद झांसी) नॉलेज पार्क-3 के एक हॉस्टल में रहकर बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। 23/24 जनवरी की दरमियानी रात उदित अपने दो मित्रों, चेतन और कुलदीप के साथ शराब का सेवन कर हॉस्टल लौटा था।

हॉस्टल प्रबंधन को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने छात्रों को कड़ी फटकार लगाई। इतना ही नहीं, प्रबंधन ने उदित का वीडियो बनाकर उसके पिता विजय सोनी को भेज दिया।

पिता की डांट के बाद उठाया खौफनाक कदम

वीडियो मिलने के बाद उदित के पिता ने उसे फोन पर काफी डांटा और साफ शब्दों में कहा कि वे उसका नाम कटवाकर उसे वापस घर बुला लेंगे। पिता की नाराजगी और लोक-लाज के डर से उदित इतना परेशान हो गया कि उसने हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में उदित को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार: “मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हॉस्टल के कुछ छात्रों और प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस के उच्चाधिकारियों ने हॉस्टल के अन्य छात्रों से भी बात कर उन्हें ढांढस बंधाया है।

 

🔔 WhatsApp पर ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं
Noida, Greater Noida, Jewar, Delhi NCR और West UP की ब्रेकिंग खबरें सीधे WhatsApp पर।


✅ JOIN WhatsApp Channel

(Join करने के बाद 🔔 Bell Icon दबाना न भूलें)

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *