Greater Noida : जगनपुर के परिवार पर रामपुर फतेहपुर में घात लगाकर हमला, 82 साल के बुजुर्ग की हालत नाजुक, 34 नामजद आरोपियों ने किया हमला

ग्रेटर नोएडा के दादरी में पुरानी रंजिश के चलते बारात पर हमला। 82 वर्षीय बुजुर्ग समेत कई लोग घायल। 34 नामजद आरोपियों पर FIR दर्ज। पूरी खबर पढ़ें।

Partap Singh Nagar
4 Min Read
Greater Noida : जगनपुर के परिवार पर रामपुर फतेहपुर में घात लगाकर हमला, 82 साल के बुजुर्ग की हालत नाजुक, 34 नामजद आरोपियों ने किया हमला

गौतमबुद्धनगर | भारतीय टॉक न्यूज़ : गौतमबुद्धनगर के दादरी थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर फतेहपुर में शुक्रवार शाम एक शादी समारोह के दौरान पुरानी रंजिश ने खूनी खेल का रूप ले लिया। गाँव जगनपुर से आई एक बारात पर दर्जनों हमलावरों ने हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 82 वर्षीय बुजुर्ग देशराज समेत परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें नाजुक हालत में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Greater Noida : जगनपुर के परिवार पर रामपुर फतेहपुर में घात लगाकर हमला, 82 साल के बुजुर्ग की हालत नाजुक, 34 नामजद आरोपियों ने किया हमला

घात लगाकर किया गया हमला

घटना 23 जनवरी 2026 की शाम करीब 6:30 बजे की है। जगनपुर निवासी देवेंद्र अपने भाई राजेंद्र, वीरेंद्र, पिता देशराज और अन्य रिश्तेदारों के साथ गांव रामपुर फतेहपुर में एक बारात में शामिल होने आए थे। जैसे ही बारात मिलनी शुरू हुई, पहले से घात लगाकर बैठे गाँव के ही लीला पुत्र जगपाल और उसके सहयोगियों ने पिस्टल, लोहे की रॉड, लाठी-डंडों और सरियों से देवेंद्र के परिवार को घेर लिया और अंधाधुंध हमला शुरू कर दिया।

पुरानी रंजिश और कोर्ट केस बना वजह

शिकायतकर्ता देवेंद्र के अनुसार, आरोपी लीला के परिवार ने मई 2025 में भी उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया था, जिसका केस फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी पक्ष लगातार केस में फैसले का दबाव बना रहा था और फैसला न होने के कारण वे रंजिश मान रहे थे। इसी खुन्नस के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

बुजुर्ग और युवाओं को आई गंभीर चोटें

हमले की बर्बरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमलावरों ने 82 साल के बुजुर्ग देशराज को भी नहीं बख्शा, उनके सिर, हाथ और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा:

🔸वीरेंद्र और राजेंद्र: दोनों भाइयों के सिर, हाथ-पैर और छाती पर गहरी चोटें हैं.

🔸श्रीनिवास: छाती की पसली टूट गई है.

🔸जगदीश और अजीत: सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर जख्म हैं.

हमले के दौरान वीरेंद्र, श्रीनिवास और देशराज मौके पर ही बेहोश हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

30 से ज्यादा आरोपियों पर FIR दर्ज

पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए 34 नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। मुख्य आरोपियों में लीला, बलबीर, तेजपाल, सतवीर, मदन, कृष्ण, गजेंद्र और अन्नू उर्फ अरुण जैसे नाम शामिल हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और गाँव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल तैनात कर दिया गया है.

दादरी पुलिस द्वारा दर्ज FIR में शामिल 34 नामजद आरोपियों की सूची:

क्र.सं.आरोपी का नामपिता का नाम
1लीलाजगपाल
2बलबीरजगपाल
3तेजपालजगपाल
4सतवीरजगपाल
5जगनजगपाल
6मदनजगपाल
7कृष्णजगन
8जितेन्द्रलीला
9वीरेलीला
10राजीववीरु
11राजूवीरु
12भूपेन्द्रतेजपाल
13साबूबलबीर
14प्रीतसाबू
15विनीतसाबू
16सुमितधर्मपाल
17अजीतमदन
18सोनूमदन
19मोनूमदन
20सतीशमदन
21गौरवराजू
22सौरवराजू
23योगेशजगन
24राजूसतवीर
25हरेन्द्रसतवीर
26राजेन्द्रतेजपाल
27अभिषेकब्रह्मपाल
28अभितोषओमकार
29तनिष्कओमकार
30नीरजअजयपाल
31बिजेन्द्रकृष्ण
32लाला उर्फ राजकुमारकृष्ण
33गजबनाममालूम
34अन्नू उर्फ अरुणनाममालूम

नोट: इसके अलावा 10-15 अज्ञात लोग भी इस हमले में शामिल थे।

 

 

🔔 WhatsApp पर ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं
Noida, Greater Noida, Jewar, Delhi NCR और West UP की ब्रेकिंग खबरें सीधे WhatsApp पर।


✅ JOIN WhatsApp Channel

(Join करने के बाद 🔔 Bell Icon दबाना न भूलें)

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *