दादरी: बादलपुर नहर पटरी से ईस्टर्न पेरिफेरल तक सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास, ₹10.89 करोड़ से बदलेगी क्षेत्र की सूरत,सांसद व विधायक ने दी सौगात

सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने दादरी में 1089.93 लाख की लागत से 6.30 KM लंबी सड़क के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। जानें कैसे बदलेगी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था।

Partap Singh Nagar
2 Min Read
दादरी: बादलपुर नहर पटरी सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास, ₹10.89 करोड़ से बदलेगी क्षेत्र की सूरत,सांसद व विधायक ने दी सौगात

गौतमबुद्ध नगर/ भारतीय टॉक न्यूज़: दादरी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए विकास की एक नई राह खुल गई है। सांसद डॉ. महेश शर्मा और क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर ने रविवार को बादलपुर नहर की पटरी से ईस्टर्न पेरिफेरल तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।

लगभग 1089.93 लाख रुपये की लागत से बनने वाली यह 6.30 किलोमीटर लंबी सड़क क्षेत्र की कनेक्टिविटी के लिए गेम-चेंजर साबित होगी।

बुनियादी ढांचे को मिलेगी नई मजबूती

शिलान्यास के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बेहतर समन्वय का परिणाम है कि आज गौतमबुद्ध नगर इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश का अग्रणी जिला बन रहा है। उन्होंने जोर दिया कि बेहतर सड़कों से न केवल समय की बचत होती है, बल्कि क्षेत्र का आर्थिक विकास भी तेजी से होता है।

‘विकसित दादरी, सशक्त दादरी’ का संकल्प

विधायक तेजपाल नागर ने इस परियोजना को स्थानीय लोगों की पुरानी मांग का समाधान बताया। उन्होंने कहा, “यह सड़क किसानों, व्यापारियों और विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी। हमारा लक्ष्य दादरी में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ-साथ विश्वस्तरीय सड़कों का जाल बिछाना है।”

इस सड़क के चौड़ीकरण से बादलपुर, दादरी और आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक पहुंचने में सुगमता होगी। भारी वाहनों के दबाव और संकरी सड़क से होने वाले जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।

कार्यक्रम में उपस्थिति:

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, MLC श्रीचंद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, देवा भाटी, अनिल नागर, अशोक और सतेंद्र नागर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *