Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के सेक्टर-71 स्थित उद्योग विहार (साईं अपार्टमेंट), पॉकेट-B2 में भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। स्थानीय RWA द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तिरंगे के गौरव को सलाम किया।
समारोह की शुरुआत सुबह 9:00 बजे से हुई। सुबह 9:30 बजे अपार्टमेंट परिसर से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। देशभक्ति के नारों और हाथों में तिरंगा थामे निवासियों की टोली ने वातावरण को पूरी तरह राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। यात्रा के समापन के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ का गायन किया गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी ‘लघु भारत’ की झलक
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया और भाषणों के माध्यम से भारतीय गणतंत्र के महत्व को समझाया। महिला शक्ति की ओर से रजनी शर्मा, उनके विद्यालय के बच्चों, अनुराधा शर्मा और बाबिता मलिक सहित अन्य सदस्यों ने संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
सहयोग और आभार
इस सफल आयोजन को भव्य बनाने में दिनेश आचार्य, प्रदीप राव, लोकेश, अंकुर सिंघल और रवि शर्मा जैसे सक्रिय सदस्यों का विशेष योगदान रहा। साथ ही रमेश जी, एस.के. अवस्थी, मुकेश शर्मा, किरणपाल चौहान और अन्य साथियों ने व्यवस्थाओं को बखूबी संभाला।
अंत में, RWA अध्यक्ष पुष्पेंद्र मलिक एवं महासचिव बृजेश गुर्जर ने सभी निवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्रीय पर्व समाज में एकजुटता और गौरव की भावना पैदा करते हैं।

