क्या आपने कभी सोचा है की किसी नौकर को सैलरी कम देना मालिक के लिए इतनी बड़ी मुसीबत बन सकता है कि उसको और उसके परिवार के सदस्यों को चार साल जेल की सजा काटनी पड़ जाए ?
ब्रिटेन के सबसे अमीर परिवार के लोगो को जेल :
ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन में सामने आया है हिंदुजा परिवार के चार लोगो को नौकर को सैलरी कम देने और 16 घंटे काम करके उनका शोषण करने के आरोप में ब्रिटेन की एक अदालत ने चार साल की सजा सुनाई है।
आपको बता दे भारत की अशोक लीलैंड कंपनी जो की भारत में ट्रक और टेंपो बनाकर बेचने की एक प्रमुख कंपनी है उस कंपनी का हिंदुजा परिवार मालिक है।
हिंदुजा परिवार के कई सदस्य ब्रिटेन में रहते है और वही उनके ऊपर ये आरोप लगा है कि उन्होंने भारत से एक युवक अपने को नौकर के रूप में रखने के लिए बुलाया फिर उसका पासपोर्ट छीन लिया और उसे केवल 10 हजार (भारतीय रुपे )की सैलरी पर रखा गया ।
ओवर टाइम के पैसे नहीं देना पड़ा भारी :
इतना ही नहीं नौकर से 8 की जगह 16 घंटे तक काम लिया जाता था और इस ओवर टाइम के लिए उसे कोई भुगतान नहीं किया जाता था। इसके अलावा नौकर से ये भी उम्मीद करी जाती थी की वो परिवार की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध रहे
हिंदुजा परिवार के सदस्य को जेल :
ब्रिटेन की अदालत ने प्रकाश और कमल हिंदुजा को 4 साल 6 महीने और नम्रता और अजय हिंदुजा को 4 साल की सजा सुनाई है इसके अलावा इन पर भरी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है।
भारत में अभी कानून इतने कठोर नही है लेकिन ऐसी खबर जानकर भारत के लोग भी ऐसी चर्चा करते है की काश भारत के कानून भी ऐसे होते
हिंदुजा परिवार कौन है :
आपको बता दे की भारतवंशी हिंदुजा परिवार ब्रिटेन का सबसे अमीर परिवार है हिंदुजा परिवार हिंदुजा ग्रुप का मालिक है जो कई कंपनियों को चलाता है। लेकिन ब्रिटेन के कानून इतने सख्त है कि कोई कितना भी अमीर हो लेकिन अदालत से नहीं बच सकता है।