Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में पानी का टैंक साफ करते समय तीन कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। कंपनी में भगदड़ पुलिस शवो को बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजा गया । मौके पर भारी पुलिस बल , इकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया।
मामला इस प्रकार :
आज सुबह सोमवार को तीनों व्यक्ति अपनी ड्यूटी पर आए थे , शाम को ग्रेटर नोएडा के इकोटेक वन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सॉफ्टवेयर कंपनी कंपनी में तीन कर्मचारियों की ट्रीटमेंट प्लांट के पानी मे डूबने की सूचना के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया। जिनके नाम इस प्रकार मोहित पुत्र राजकरण, निवासी ग्राम हतेवा, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर, दूसरा – हरिगोविंद पुत्र राम नारायण, निवासी गणेशगंज, तीसरा- अंकित पुत्र अशोक कुमार निवासी टाटिया भेबुड़िया, बरसाना, मथुरा, और आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ट्रीटमेंट प्लांट में पानी में डूबे हुए तीन कर्मचारियों को निकाल कर नजदीकी JIMS अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नोएडा पुलिस का बयान
दिनांक 24/6/24 को थाना इकोटेक-1 क्षेत्र के पीआरवी कंट्रोल ने सूचना दी कि कोफोर्ज कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में तीन लोग पानी के टैंक में डूब गए हैं. , उपरोक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनो व्यक्तियों को फायर ब्रिगेड की मदद से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलवाकर अस्पताल भेजा गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया
तीनों व्यक्ति कोफोर्ज कंपनी में मेंटेनेंस विभाग में कार्य करते थे जिनकी ड्यूटी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर रहती है।
थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। संबंधित कम्पनी के विरूद्ध अभियोग ( Three sanitation workers died of suffocation after drowning in the tank of the sewage treatment plant of Greater Noida Software Company )
थाना इकोटेक प्रथम क्षेत्र के अंतर्गत हुई घटना के संबंध में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा दी गई बाइट !@Uppolice pic.twitter.com/zsX06h334c
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 24, 2024