Greater Noida – प्रेस क्लब ऑफ ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन और वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र चन्देल के बड़े भाई श्रीपाल का आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में निधन हो गया। वह अपने निर्माणाधीन मकान की छत पर बातचीत कर रहे थे, जब अचानक उनका पैर फिसल गया और वह लगभग 15 फीट नीचे गिर गए।
परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद समाचार के फैलते ही हबीबपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे।
श्रीपाल का अंतिम संस्कार दोपहर में किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। बाद में मैनेजर केशाराम इंटर कॉलेज में एक शोक सभा आयोजित की गई, जहां दिवंगत श्रीपाल को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक संगठनों ने श्रीपाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्रीपाल के निधन से उनके परिवार और समुदाय को अपूरणीय क्षति हुई है। इस कठिन समय में हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।
बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है मेरे सगे भैया श्रीपाल की छत से गिरने से अभी मौत हो गई @RajuMishra63 @aapka_vineet @surenderb7100
— Dharmendra Kumar (@Dkumarchandel) June 26, 2024