Noida News : नोएडा में 15 हजार करोड़ रुपये के जीएसटी फर्जीवाड़े के मामले में एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी हुई है। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गाजियाबाद के लोनी तिराहे से 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी बाबर खान को गिरफ्तार किया है। बाबर खान, जो सादिक खान का पुत्र है और गाजियाबाद का निवासी है, लंबे समय से वांछित था। पुलिस ने अब तक इस मामले में 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि 36 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। खास बात यह है कि अभी तक किसी भी आरोपी को जमानत नहीं मिली है।
फर्जी दस्तावेजों का उपयोग
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बाबर खान ने फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर धोखाधड़ी की थी। उसके पास से फर्जी फर्म लेटर पैड, रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों का उपयोग शेल कंपनियां बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के लिए किया जाता था। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की पहचान कर उसे जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। कई आरोपियों की संपत्ति की पहचान भी नोएडा पुलिस ने कर ली है।
संपत्ति जब्ती की कार्रवाई
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्रभावी पैरवी की है, जिसके चलते पिछले एक साल से किसी भी आरोपी को जमानत नहीं मिल पाई है। नोएडा पुलिस ने साल 2023 में देशभर में चल रहे जीएसटी फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया जारी है।
विदेश भागे आरोपी
धोखाधड़ी में शामिल कई आरोपी अपने परिवार समेत विदेश भाग गए हैं। नोएडा पुलिस को सूचना मिली है कि कुछ आरोपियों ने दुबई और अन्य जगहों पर अपना ठिकाना बना लिया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए ओपन डेटेड वारंट जारी करने की तैयारी कर रही है। रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है। ओपन डेटेड वारंट जारी होने के बाद या तो नोएडा पुलिस विदेश जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी या फिर इंटरपोल की मदद से वांछित आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।
नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई ने जीएसटी फर्जीवाड़े के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस की प्रभावी पैरवी और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई ने इस मामले में आरोपियों को जमानत मिलने से रोका है। विदेश भागे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने ठोस कदम उठाए हैं, जिससे यह मामला और भी महत्वपूर्ण हो गया है। नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि कानून के खिलाफ जाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
थाना सेक्टर-20 नोएडाः- फर्जी जीएसटी फर्म्स का दुर्विनियोग कर अरबों रुपयों की आईटीसी(ITC-INPUT TAX CREDIT) का फ्रॉड करने वाले गिरोह का ₹25000/- का इनामी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
कब्जे से फर्जी फर्म के लेटर पैड, रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड व 01 मोबाइल फोन आदि बरामद। pic.twitter.com/WgGc2c1O8O— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 27, 2024