
Noida News : बृहस्पतिवार की सुबह, उमेश कुमार मंदिर पर जल चढ़ाने जा रहे थे। उमेश कुमार, गली नंबर 5, सदरपुर कॉलोनी, सेक्टर 45, नोएडा के निवासी उमेश कुमार मंदिर पर जल चढ़ाने जा रहे थे। बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ हो गया था, अचानक बिजली आने के कारण ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया और उमेश को करंट लग गया। इस हादसे में उमेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पीड़ित के भाई की तहरीर – घटना का विवरण
उमेश के भाई, चंदन शर्मा, ने सदरपुर थाना सेक्टर 39 में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनका नाम चंदन शर्मा पुत्र मुंशी शर्मा है और वह सदरपुर थाना सेक्टर 39 के निवासी हैं। चंदन ने बताया कि उनका भाई उमेश शर्मा सुबह 9 बजे करीब 27/6/2024 को घर से मंदिर में पूजा करने के लिए निकला था। रास्ते में काशीराम टंकी के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट हो गया और उसका एक तार टूटकर पानी में गिर गया। बारिश होने के कारण उमेश को करंट लग गया और उनकी जान चली गई। चंदन ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
बिजली विभाग की लापरवाही
इस घटना के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। ट्रांसफार्मर की नियमित जांच और मरम्मत नहीं की गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। अगर समय पर ट्रांसफार्मर की देखभाल की जाती, तो उमेश की जान बचाई जा सकती थी।
उमेश कुमार सदरपुर कॉलोनी सेक्टर45 नोएडा जो की सुबह मंदिर पर जल चढ़ाने जा रहा था सुबह बारिश के कारण रोड पे कीचड़ हो रहा था ट्रांसफार्मर के साइड से जा रहा था ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने के कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई@Uppolice @noidapolice @1912PVVNL@aksharmaBharat @UPGovt pic.twitter.com/8ryNbe8oda
— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) June 28, 2024
पीड़ित के भाई ने की आर्थिक सहायता की मांग
पीड़ित के भाई ने की आर्थिक सहायता की मांग ” उमेश कुमार अपने परिवार के बड़े बेटे थे। उनके पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद से घर का सारा भार उमेश के कंधों पर आ गया था। दो साल पहले उनकी शादी हुई थी । उमेश की मृत्यु ने उनके परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से तोड़ दिया है। उमेश कुमार के परिवार को इस दुखद घटना से उबरने के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। सरकार और बिजली विभाग को और पीड़ित परिवार को मुआवजा देना चाहिए।