Noida News : नोएडा में एक बार फिर से चौकी प्रभारियों का ट्रांसफर किया गया है। इस बार 32 चौकी प्रभारियों को स्थानान्तरित किया गया है। ऐसा नोएडा जोन थानों में खाली जगह के साथ-साथ कानून और शान्ति व्यवस्था की सुदृढ़ स्थिति बनाये रखने के लिए किया गया है। जानिए किस चौकी प्रभारी को कहां स्थानान्तरित किया गया है।
तबादलों की सूची:
1. सुरेन्द्र कुमार: चौकी प्रभारी जलवायु विहार से थाना सेक्टर-20
2. समानीत यादव: थाना सेक्टर-20 से चौकी प्रभारी जलवायु विहार
3. शिल्पा विकारा: थाना सेक्टर-20 से चौकी प्रभारी फिल्म सिटी
4. श्वेता: चौकी प्रभारी सेक्टर-37 थाना सेक्टर-39 से चौकी प्रभारी सेक्टर-44 (अमेटी)
5. संजीव कुमार: चौकी प्रभारी सेक्टर 44 (अमेटी) से चौकी प्रभारी सदरपुर सेक्टर-39
6. विशात गुप्ता: चौकी प्रभारी सेक्टर-82 थाना सेक्टर-39 से चौकी प्रभारी संतारपुर थाना सेक्टर-39
7. संजय पाल: चौकी प्रभारी सलारपुर थाना सेक्टर-39 से थाना सेक्टर-39
8. अंकुर चौधरी: चौकी प्रभारी सदरपुर सेक्टर 39 से चौकी प्रभारी सेक्टर-37 थाना सेक्टर-39
9. पंकज सहरावत: चौकी प्रभारी सेक्टर-127 थाना सेक्टर-126 से थाना सेक्टर-39
10. राकेश कुमार: थाना सेक्टर-126 से चौकी प्रभारी सेक्टर-127 थाना सेक्टर-126
11. चरनसिंह: चौकी प्रभारी सेक्टर-56 थाना सेक्टर-58 से चौकी प्रभारी 82 कट थाना सेक्टर-39
12. सुधीर कुमार: थाना सेक्टर-50 से चौकी प्रभारी सेक्टर-56 थाना सेक्टर-58
13. प्रमोद कुमार: चौकी प्रभारी सेक्टर 60 थाना सेक्टर-58 से थाना सेक्टर-58
14. जयदीप सिंह: चौकी प्रभारी एनआईवीठ थाना सेक्टर 58 से चौकी प्रभारी सेक्टर-60 थाना सेक्टर-58
15. दिनेश गतिक: थाना सेक्टर-58 से चौकी प्रभारी एनआईवी० थाना सेक्टर-58
16. विनय बहादुर: नोएडा जोन से प्रभारी सेक्टर-51 थाना सेक्टर-49
17. दुर्वेश कुमार: चौकी प्रभारी बरौला थाना सेक्टर-49 से थाना सेक्टर-49
18. विपिन कुमार: थाना सेक्टर-49 से चौकी प्रभारी बरौला थाना सेक्टर-49
19. कुलदीप कुमार: नोएडा जोन से चौकी प्रभारी सोरखा थाना सेक्टर-113
20. संजीव कुमार राठी: चौकी प्रभारी सेक्टर-129 थाना एक्सप्रेस वे से थाना एक्सप्रेस-वे
21. सोवरन: थाना एक्सप्रेस वे से चौकी प्रभारी सेक्टर-129 थाना सेक्टर 113
22. श्रीकान्त: चौकी प्रभारी सेक्टर-168 थाना एक्सप्रेस वे से थाना एक्सप्रेस वे
23. अंजुल: थाना एक्सप्रेस-वे से चौकी प्रभारी सेक्टर-168 थाना एक्सप्रेस वे
24. राम मिलन: चौकी प्रभारी सेक्टर 54 थाना सेक्टर-24 से थाना सेक्टर-24
25. आयुष मत्तिक: चौकी प्रभारी मित्रोड थाना सेक्टर 24 से चौकी प्रभारी सेक्टर 54 थाना सेक्टर-24
26. अनुप्रताप सिंह: चौकी प्रभारी मोरना थाना सेक्टर 24 से थाना सेक्टर-24
27. रवित कुमार: नोएडा जोन से चौकी प्रभारी मोरना थाना सेक्टर-24
28. जगमोहन: नोएडा जोन से चौकी प्रभारी गिझेड थाना सेक्टर-24
29. विनोद कुमार: थाना फेस 1 से चौकी प्रभारी एरावती थाना सेक्टर-24
30. शिलेष प्रताप: चौकी प्रभारी एरावती थाना सेक्टर-24 से थाना सेक्टर-24
31. नीरज कुमार: नोएडा जोन से चौकी प्रभारी सेक्टर-12/22 थाना सेक्टर-24
32. नीरज एहलावत: चौकी प्रभारी सेक्टर-12/22 थाना सेक्टर-24 से नोएडा सेक्टर 24
UP : नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का एक्शन
कई चौकी प्रभारियों को किया गया इधर से उधर
नोएडा जोन में हुए 32 चौकी प्रभारियों के तबादले
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी के आदेश पर तबादला.@noidapolice @CP_Noida #Noida pic.twitter.com/bZJeRPDobQ— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) June 29, 2024