
Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, और अब चोरों का शिकार बना है गौर सिटी मॉल में स्थित तनिष्क शोरूम। इस शोरूम में ग्राहक के रूप में आए एक चोरों के ग्रुप ने बड़ी सफाई से 3 लाख रुपये की सोने की चेन चुरा ली। इस गैंग में एक व्यक्ति और तीन महिलाएं शामिल थीं, जिन्होंने बड़ी चालाकी से इस वारदात को अंजाम दिया।
चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
तनिष्क शोरूम के स्टोर मैनेजर रमेश चंद्र ने बताया कि 9 जून को शोरूम में रखे सामान की काउंटिंग के दौरान सोने की एक चेन गायब मिली। इसके बाद शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया, जिसमें चोरी की पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में एक व्यक्ति और तीन महिलाएं काउंटर पर बैठकर सोने की चेन देखते हुए दिखाई दिए। इस दौरान महिलाओं ने बड़ी सफाई से सोने की एक चेन चोरी कर ली और बिना खरीदारी किए स्टोर से चले गए।
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
स्टोर मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज थाना बिसरख पुलिस को उपलब्ध कराते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी है। इस घटना ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों में चिंता बढ़ा दी है और सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है।