Dibrugarh Express Accident News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर चिल्लाने लगे। ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकल आए।
धीमी रफ्तार ने टाला बड़ा हादसा
गोंडा के बरुआ चक-मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच हुई इस दुर्घटना में ट्रेन की धीमी रफ्तार के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
Gonda : डिब्रूगढ़ से चलकर चंडीगढ़ को जाने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त, ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे,15904 डाउन डिब्रूगढ़ ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, धीमी रफ्तार होने के कारण बहुत बड़ी दुर्घटना टली, कोई गम्भीर नहीं, गोंडा के बरुआ चक-मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच… pic.twitter.com/4SBUMsS8r3
— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) July 18, 2024
रेलवे अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए और डीरेल हुए डिब्बों को पटरी से हटाने का काम शुरू कर दिया। रेलवे विभाग ने घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर पर हुई इस दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के कारण रूट पर आने वाली अन्य ट्रेनें बाधित हो गई हैं। रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, रेल हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 2 हुआ.
इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन अधिकारियों की तत्परता ने एक बड़ा हादसा टाल दिया।
गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रेलवे की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए मौके पर पहुंचने के निर्देश .
जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 18, 2024