
Noida Crime News : नोएडा में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में जलवायु विहार स्थित एक बंद फ्लैट में चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें चोरों ने 16 मिनट में तीन तोले सोने के गहने चुरा लिए।
चोरी की घटना का विवरण:
सेक्टर 20 कोतवाली के अंतर्गत सेक्टर 25 स्थित जलवायु विहार में रहने वाली मीडियाकर्मी ऋचा बाजपेयी के बंद फ्लैट में चोरों ने 16 मिनट में चोरी को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध चोर नजर आए हैं। पड़ोस में रहने वाली आंटी ने ऋचा को चोरी की घटना की जानकारी दी।
पड़ोस की आंटी ने दी सूचना:
ऋचा बाजपेयी ने बताया कि वह जलवायु विहार के वाई-70 फ्लैट में किराये पर रहती हैं। किसी काम से कानपुर गई हुई थीं, जब 18 जुलाई की सुबह पड़ोस में रहने वाली आंटी ने फोन कर फ्लैट का ताला टूटा होने और चोरी की सूचना दी। शाम को नोएडा वापस आने पर पाया कि फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की गई है। अलमारी से सोने की दो चैन, दो जोड़ी ईयरिंग और एक पेंडेंट गायब थे, जिनका वजन करीब तीन तोले था।
Noida News : बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी, वीडियो वायरल @noidapolice @Uppolice #Noida pic.twitter.com/5gLZ7TNBr7
— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) July 22, 2024
चोरों को थी सटीक जानकारी:
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो चोर भवन की छत पर करीब 20 मिनट रुके रहे और सुबह 5:45 बजे फ्लैट में घुसे। 6:01 बजे वारदात को अंजाम देकर भाग गए। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों को फ्लैट में सामान रखे होने की सटीक जानकारी थी।
पुलिस की लापरवाही:
ऋचा ने बताया कि सेक्टर 25 चौकी पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस का रवैया लापरवाही भरा रहा। सीसीटीवी फुटेज देने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने लखनऊ से जांच होने की बात कहकर टरकाया। आखिर में शिकायत दर्ज की, लेकिन चोरी के सामान का विवरण नहीं दिया। पुलिसकर्मियों ने अलग से चोरी के सामान की सूची देने को कहा।
पुलिस की कार्रवाई:
डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश में टीम को लगाया गया है।