Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में एक सुरक्षा गार्ड को स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास किया गया। यह घटना सेक्टर म्यू-2 में हुई, जहां एक युवक ने गार्ड अंकुर को जानबूझकर अपनी गाड़ी की ओर बढ़ाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी
सोमवार की रात को गार्ड अंकुर ने एक अज्ञात स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी को गार्ड की ओर बढ़ाया। गार्ड को इस घटना में कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित हैं।
वाहन और चालक की पहचान
पुलिस ने गाड़ी की पहचान गाड़ी संख्या यूपी 16 डीवी 2221 से की, जो एक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। स्कॉर्पियो को महिला के भांजे दीपांशु चंदेला (उम्र 23 वर्ष) द्वारा चलाया जा रहा था। दीपांशु का निवास ग्राम गिरधरपुर सुनारसी छपरौला थाना बादलपुर गौतम बुद्ध नगर है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उचित विधिक कार्रवाई की है और स्कॉर्पियो को सीज कर दिया गया है।
ग्रेटर नोएडा: स्कॉर्पियो से गॉर्ड को कुचलने की कोशिश, गाड़ी सीज, एक गिरफ्तार। @noidapolice #GreaterNoida #BharatiyaTalkNews pic.twitter.com/N43Rf5BwXl
— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) August 6, 2024