Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-58 में पुलिस और ठक-ठक गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गैंग के दो अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
मुठभेड़ की जानकारी:
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 28 और 29 अगस्त की रात को स्थानीय इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बलेनो कार (रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 15 डी.के 8777) में सवार ठक-ठक गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आहद, वसीम और जितेन्द्र शामिल हैं। इनके पास से एक कोटक महिन्द्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड बरामद हुआ, जिसे इन्होंने 23 अगस्त को इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो के पास चोरी किया था।
चोरी का खुलासा:
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अन्य वाहनों से लैपटॉप और मोबाइल फोन चुराए थे, जिन्हें सै0-62 छोटा डी पार्क के पास छिपा रखा था। जब पुलिस टीम ने उन्हें वहां ले जाकर बरामदगी की कोशिश की, तो अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आहद को पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
आहद पुत्र अशफाक – उम्र 24 वर्ष, निवासी मौहल्ला पूर्वा फैय्याज अली, थाना देहली गेट, जिला मेरठ (घायल) , वसीम पुत्र दौलत उर्फ महबूब – उम्र 32 वर्ष, निवासी मौहल्ला पूर्वा फैय्याज अली, थाना देहली गेट, जिला मेरठ
, जितेन्द्र पुत्र अमरपाल – उम्र 33 वर्ष, निवासी न्यू वंसत विहार, यादगारपुर किला रोड, मेरठ, वर्तमान पता प्लेटिनियम अपार्टमेंट, थाना सूरजपुर, जिला गौतमबुद्धनगर
फरार अभियुक्तों का विवरण:
महफूज पुत्र फाजलू रहमान – निवासी मेरठ
, खर्रम पुत्र सरफराज – निवासी मेरठ
बरामदगी का विवरण:
एक नीले रंग का बैग जिसमें एक लैपटॉप और 05 मोबाइल फोन , एक क्रेडिट कार्ड
, एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा और एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बलेनो कार
अपराधिक इतिहास:
आहद के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:
मु0अ0सं0 760/2020 धारा 392 भादवि थाना लाल कुर्ती, जिला मेरठ , मु0अ0सं0 779/2020 धारा 392 भादवि थाना लाल कुर्ती, जिला मेरठ , मु0अ0सं0 309/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सै0-58, गौतमबुद्धनगर
पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।