Noida News : थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने एक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से ताला तोड़ने वाला लोहे का सब्बल, घटना में प्रयुक्त ऑटो और 25,000 रुपये नगद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि 03.09.2024 को वाजिदपुर पुस्ता कट के नीचे वाली सर्विस रोड से दो अभियुक्तों, कुलदीप चौहान और सूरज कुमार उर्फ करन, तथा महिला अभियुक्ता काजल को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी नशे के आदी हैं। काजल ने तीन साल पहले सूरज से प्रेम विवाह किया था और महंगी शराब की शौकीन है। पैसों की जरूरत के चलते सूरज ने चोरी करना शुरू किया। पिछले एक साल से ये तीनों मिलकर चोरी कर रहे थे, जिसमें कुलदीप का ऑटो चोरी के लिए इस्तेमाल होता था।
चोरी की घटनाएं
पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने 23 अगस्त 2024 को ठेका देशी शराब के शटर का ताला तोड़कर रुपये चुराए थे। इसके अलावा, 8 अप्रैल 2024 को चौहान बीज भंडार से भी चोरी की गई थी। इन सभी मामलों में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 01 महिला अभियुक्ता सहित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गये।
अभियुक्तों के कब्जे से ताला तोड़ने वाला लोहे का सब्बल, घटना में प्रयुक्त ऑटो व ₹25,000 नगद बरामद।बाइट ~ @ADCPNoida https://t.co/Jp7UxpkLwn pic.twitter.com/jO89365JYL
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) September 3, 2024
बरामदगी की जानकारी
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया: चोरी करने में प्रयुक्त लोहे का सब्बल , घटना में प्रयुक्त ऑटो (नं. यूपी 16 ई.टी 0351) , 25,000 रुपये नगद
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
कुलदीप चौहान पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले शामिल हैं। पुलिस ने इनकी गतिविधियों पर नजर रखी थी, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार, नोएडा पुलिस ने एक संगठित चोर गैंग का पर्दाफाश कर बायर्स और दुकानदारों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की है
उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, नोएडा, और ग्रेटर नोएडा , गाज़ियाबाद की ताज़ा समाचार के लिए हमसे जुड़े रहें।
Bharatiya Talk न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें। :- http://Follow the BharatiyaTalk News ~ भारतीयटॉक न्यूज़ channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vai1Iwd4CrfZ2TLUbe1m