Noida / Bharatiya Talk News : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बर्खास्त सिपाही को सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का प्रवेश कराने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप है।
फर्जी दस्तावेजों से रचा गया षड्यंत्र
पुलिस के अनुसार, आरोपी देवदास को वर्ष 2008 में अनुशासनहीनता के चलते सीआरपीएफ से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद उसने केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का प्रवेश कराने के लिए एक षड्यंत्र रचा। उसने सीआरपीएफ के कमानडेंट के नाम पर फर्जी पहचान पत्र और सीआरपीएफ नोएडा के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इन फर्जी दस्तावेजों की मदद से उसने अपने दोनों बच्चों का प्रवेश केंद्रीय विद्यालय नोएडा में करा लिया।
मामले का खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को इस फर्जीवाड़े के बारे में पता चला। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी देवदास को मोदी माल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
सीआरपीएफ महानिदेशक ने दिखाई गंभीरता
सीआरपीएफ के महानिदेशक ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए पुलिस को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।