Ghaziabad News : गाजियाबाद रैपिड रेल स्टेशन से जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 72.4 किलोमीटर लंबा ट्रैक तैयार किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है और इसे अब केंद्र में शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा। यह ट्रैक नॉलेज पार्क 5 में नोएडा के 61 मेट्रो स्टेशनों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाले ट्रैक के साथ कनेक्ट किया जाएगा।
ट्रैक की विशेषताएँ
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बोर्ड बैठक के दौरान इस ट्रैक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक का ट्रैक एक ही पेज में बनेगा, जिस पर रैपिड रेल 140 किलोमीटर प्रति घंटा, मेट्रो 40 किलोमीटर प्रति घंटा और एलआरटी 21 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी।
एलआरटी की नई योजना
डॉ. सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी से एयरपोर्ट तक पॉड टैक्सी संचालित योजना की जगह अब एलआरटी चलेगी, जो लगभग 14 किलोमीटर लंबी होगी। गाजियाबाद की रैपिड रेल स्टेशन से सिद्धार्थ विहार होते हुए ईकोटेक-6 तक 39.39 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निर्माण किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में इकोटेक-6 से एयरपोर्ट तक 32.90 किलोमीटर का ट्रैक बनेगा।
यात्री सेवा और भविष्य की योजनाएँ
इस रूट पर मेट्रो के लिए हर साढ़े तीन मिनट, नमो भारत के लिए 7 मिनट और एलआरटी के लिए 8 मिनट के बीच सेवा उपलब्ध होगी। 2021 तक इस रूट पर 3.09 लाख यात्री सफर करने का अनुमान है, जबकि 2054-55 तक यात्रियों की संख्या 7 लाख से अधिक होने की संभावना है।
परियोजना का बजट और स्टेशन
इस परियोजना में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा। ट्रैक पर कुल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से 11 पर मेट्रो का ठहराव होगा और 11 पर नमो भारत रुकेगी। भविष्य में इन स्टेशनों की संख्या 35 तक बढ़ाई जा सकती है।
यह परियोजना न केवल गाजियाबाद और जेवर एयरपोर्ट के बीच यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।