Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा 4 अक्टूबर , पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने एसीपी तृतीय सेंट्रल नोएडा श्री वी एस वीर कुमार के साथ मिलकर थाना सूरजपुर क्षेत्र में आगामी दशहरा मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया और मेला आयोजकों तथा स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद किया।
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
डीसीपी अवस्थी ने सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि मेले में तैनात पुलिसकर्मी सतर्क रहें और सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा के मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यातायात और शांति व्यवस्था पर चर्चा
डीसीपी ने मेला आयोजकों के साथ यातायात व्यवस्था और शांति व्यवस्था को लेकर भी संवाद किया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी नागरिक सुरक्षित रह सकें।
इस प्रकार, ग्रेटर नोएडा में दशहरा मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को प्राथमिकता दी है।