Dadri News : गौतम बुद्ध नगर के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (BKU) के बैनर तले जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा है। इस मांग पत्र में किसानों ने अपनी 9 प्रमुख मांगें रखी हैं, जिनमें गांवों के तालाबों की सफाई और सौंदर्यीकरण, बिजली लाइनों की मरम्मत, विधवा और विकलांग पेंशन, सड़कों की मरम्मत और अतिक्रमण हटाने आदि शामिल हैं।
धरने की चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन के दादरी तहसील अध्यक्ष नितिन भाटी ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो किसान धरना प्रदर्शन करेंगे। और सैथली गांव के प्रधान ने भी अपनी गांव की सड़क की समस्या के बारे में बताया
मांग पत्र दिनांक :- 09.10.204
- सभी गॉवों का तालाब की सफाई व सौंदर्यीकरण कराया जाये जो हम पिछले 3 महीने से चक्कर लगा रहे हैं।
- कुछ गॉव की लाईन 11 हजार की नीचे हो रही है जो कभी भी कोई भी हादसा हो सकता हैं।
- विद्यवा पेंशन विकलांग पेंशन, बनाई जाये
- विद्यवा पेंशन हेतु व विकलांग पेंशन हेतु आय प्रमाण पत्र पटवारी द्वारा बार-बार निरस्त किया जाता हैं।
- जी०टी० रोड से विशनूली के गाँव के लिए जो रास्ता गया है वह 27 फुट चौडाई दस्तावेंजों में है तथा मौके पर 11 फुट भी नही है रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाये ।
- गोपालपुर से लेंकर छांयसा तक सडक जर्जर है।
- बिजली विभाग के सभी अधिकारीगण पंचायत में दिनांक 09.10.2024 को उपस्थिति होने चाहिए।
- पी.डब्ल्यू.डी के सभी अधिकारी पंचायत में दिनांक 09.10.2024 को उपस्थिति होने चाहिए।
- किसानो की मोटर व हैण्डपम्प / नल चोरी हो रही हैं पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही हुई ।
इस मांग पत्र के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन ने अपनी समस्याओं को उजागर किया है और समाधान की अपेक्षा की है।
गौतम बुद्ध नगर के किसान अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। किसानों ने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन किसानों की इन मांगों पर क्या कार्रवाई करता है।