Noida News : नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में करीब 80 करोड़ रुपये की कीमत वाली 8 बीघा जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में सीएजी से सेवानिवृत्त अधिकारी रतनपाल सिंह यादव ने नोएडा मीडिया क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह खुलासा किया।
भूमाफियाओं ने तैयार किए फर्जी दस्तावेज
यादव ने बताया कि यह जमीन उनके परिवार की पुश्तैनी संपत्ति है और सैकड़ों साल से उनका कब्जा है। कुछ भूमाफियाओं ने उनके भतीजे प्रमोद यादव और विनोद यादव के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर 16 लोगों के नाम पर जमीन के बैनामे कर दिए। इनमें से कई लोग दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
पुलिस पर दबाने का आरोप
यादव ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी दादरी और पुलिस आयुक्त से की थी और फरवरी 2024 में थाना फेज-3 में एफआईआर भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक सभी नामजद आरोपियों में से किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को दबाने के लिए कुछ मामूली व्यक्तियों को गिरफ्तार करके औपचारिकता पूरी कर ली है।
तहसीलदार पर भी गंभीर आरोप
यादव ने तहसीलदार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार ने फर्जी बैनामे के एक हफ्ते के अंदर ही दाखिल खारिज के आदेश पारित कर दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में तहसीलदार और भूमाफियाओं के बीच मिलीभगत साफ नजर आ रही है।
जिलाधिकारी तक पहुंची शिकायत, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
यादव ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी तक भी की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जिला स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह इस मामले को इलाहाबाद हाई कोर्ट में ले जाएंगे।