परी चौक पर जाम से मिलेगी मुक्ति, फुट ओवरब्रिज और हेड ओवर वैरियर से बदलेगा स्वरूप

Partap Singh Nagar
2 Min Read
परी चौक पर जाम से मिलेगी मुक्ति, फुट ओवरब्रिज और हेड ओवर वैरियर से बदलेगा स्वरूप

 

Bharatiya Talk / Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक, परी चौक पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मिलकर परी चौक पर दो फुट ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया है। ये फुट ओवरब्रिज पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करेंगे और जाम की समस्या को कम करने में मदद करेंगे।

बसों और ऑटो के लिए हेड ओवर वैरियर

परी चौक पर जाम की एक बड़ी वजह बसें और ऑटो हैं जो अक्सर सड़क के किनारे खड़ी रहती हैं। इस समस्या से निपटने के लिए, गोलचक्कर के आसपास बसों और ऑटो के लिए हेड ओवर वैरियर बनाए जाएंगे। इससे भारी वाहन गोलचक्कर के आसपास से खड़े नहीं हो सकेंगे और जाम की समस्या कम होगी।

तुगलपुर में मेट्रो पिलर के समीप बदलाव

तुगलपुर में अंसल मॉल के सामने मेट्रो पिलर के समीप सवारियों को उतरने और बैठने के लिए ऑटो चालकों व बसों का हुजूम रहता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, मेट्रो पिलर के समीप लोहे के वैरियर लगाकर बंद करने की मांग की गई है।

गोलचक्कर का विस्तार

परी चौक गोलचक्कर को चौड़ा करते हुए दोनों साइड के डिवाइडर को भी तीन से चार मीटर तक पीछे करने का प्लान है।

अधिकारियों ने दी मंजूरी

इन सभी प्रस्तावों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने मंजूरी दे दी है और संबंधित विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है।

पैदल चलने वालों को होगी आसानी

डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि इन बदलावों से पैदल चलने वालों को काफी सुविधा होगी और वे सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकेंगे।

जाम से मिलेगी मुक्ति

इन सभी उपायों से परी चौक पर लगने वाले जाम की समस्या में काफी हद तक कमी आएगी और यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!