Greater Noida News : दीपावली की रात गौतमबुद्धनगर में 17 हाई राइज बिल्डिंग, 14 मकान, 12 कंपनियां/फैक्ट्री, 4 गाड़ियां, 17 कूड़े-कबाड़, 6 दुकानें और अन्य 4 स्थानों पर कुल 68 स्थानों पर आग लगी। फायर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी आग को बुझा दिया, जिससे कहीं कोई जनहानि नहीं हुई।
सिविटेक सम्प्रति सोसायटी में आग
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी प्रदीप कुमार के अनुसार, 31 अक्टूबर 2024 को सिविटेक सम्प्रति सोसायटी सेक्टर-77 नोएडा के 7वें तल पर स्थित फ्लैट नं0-702 की बालकनी में आग लगने की सूचना मिली। फायर सर्विस यूनिट ने 03 गाड़ियों की मदद से आग को तुरंत बुझा दिया।
सुपरटेक इको विलेज 1 में आग
सुपरटेक इको विलेज 1 ग्रेटर नोएडा सोसायटी के 17वें, 18वें और 19वें तल पर भी आग लगने की सूचना मिली। फायर सर्विस यूनिट ने 02 गाड़ियों और सोसायटी में लगे फायर सिस्टम की मदद से आग को बुझा दिया। आग के फैलने के कारण सोसायटी को खाली कराया गया, और उपस्थित लोगों ने फायर सर्विस की सराहना की।
आम्रपाली जोडियक सोसायटी में त्वरित कार्रवाई
आम्रपाली जोडियक सोसायटी सेक्टर-120 नोएडा के टावर डी के 11वें तल पर स्थित फ्लैट नं0-1107 में आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस यूनिट ने तुरंत कार्रवाई की और आग को बुझा दिया।
क्लियो काउंटी सोसायटी में आग
क्लियो काउंटी सोसायटी सेक्टर-121 नोएडा के 28वें तल पर भी आग लगने की सूचना मिली। फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया।
अन्य स्थानों पर आग की घटनाएं
सी-65 सेक्टर-10 नोएडा में खड़ी गाड़ी में आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस ने त्वरित कार्रवाई की। इसके अलावा, जनरेटर मार्केट में दुकान और इन्फो पावर प्राइवेट लिमिटेड में भी आग लगने की घटनाएं हुईं, जिन्हें फायर सर्विस ने तुरंत बुझा दिया।
फायर सर्विस की सराहना
दीपावली के दिन गौतमबुद्धनगर में कई अग्निदुर्घटनाएं होने के बावजूद, फायर सर्विस यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किसी भी बड़ी अग्नि दुर्घटना को रोकने में सफलता पाई। लोगों ने फायर सर्विस यूनिट के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की, जिससे करोड़ों की संपत्ति की हानि होने से बचाई गई।