Char Dham Yatra 2024: चारधाम मंदिर परिसरों के 200 मीटर एरिया में मोबाइल प्रयोग करने पर पाबंदी। पिछले वर्ष की तुलना में पहुंच रहे ज्यादा श्रद्धालु
Contents
काश ये सख़्ती यात्रा शुरू होने से पहले की होती तो ये बज क्रियेट न होता।
फिर भी देर से ही सही, अगर अभी भी सिस्टम बन गया तो भी अच्छा है।श्री गंगोत्री व श्री यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से की अपील,यात्रा हेतु रेजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। बिना पंजीकरण अथवा रजिस्ट्रेशन तिथि से पूर्व यात्रा न करें-अर्पण यदुवंशी, SP उत्तरकाशी
चार धाम यात्रा आने से पहले देश भर के श्रद्धालु उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की बात ध्यान से सुन लीजिए। फिर ये मत कहना बताया नहीं था।
: पंजीकृत श्रद्धालु ही आये
: मंदिर परिसर में रील बनाने पर रोक
: मंदिर की 200 मीटर की परिधि में मोबाइल पर रोक
: सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनल, अख़बार ने भ्रामक खबरें फैलाई तो होगी कार्रवाई
काश ये सख़्ती यात्रा शुरू होने से पहले की होती तो ये बज क्रियेट न होता।
फिर भी देर से ही सही, अगर अभी भी सिस्टम बन गया तो भी अच्छा है।
फिर भी देर से ही सही, अगर अभी भी सिस्टम बन गया तो भी अच्छा है।
श्री गंगोत्री व श्री यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से की अपील,यात्रा हेतु रेजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। बिना पंजीकरण अथवा रजिस्ट्रेशन तिथि से पूर्व यात्रा न करें-अर्पण यदुवंशी, SP उत्तरकाशी