Noida News: पुलिस की कार्रवाई: सेंट्रल नोएडा की थाना इकोटेक-3 पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है।
घटना का विवरण:
8 दिसंबर की रात को एस्क्लेपियस अस्पताल के पास सुखराम नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। सुखराम थाना छिबरामऊ, जिला कन्नौज (यूपी) का रहने वाला था।
आरोपियों की पहचान
सीसीटीवी फुटेज: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों – राजेश उर्फ मुकेश और ईश्वर चंद उर्फ रिंकू की पहचान की।
हत्या का कारण: राजेश को शक था कि सुखराम और उसकी पत्नी सुनीता के बीच अवैध संबंध थे। इसी शक के चलते उसने सुखराम की हत्या की योजना बनाई।
आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ
मुठभेड़: सोमवार रात पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर ईश्वर चंद उर्फ रिंकू को डंपिंग ग्राउंड, लखनावली रोड के पास गिरफ्तार किया। इस दौरान मुठभेड़ के दौरान वह घायल हो गया।
कबूलनामा: पूछताछ में ईश्वर ने बताया कि राजेश ने उसे एक लाख रुपये देने का वादा किया था। लालच में आकर उसने राजेश के साथ मिलकर सुखराम की हत्या की योजना बनाई।
फरार आरोपी
आरोपी राजेश अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
यह मामला दोस्ती के नाम पर हुए विश्वासघात का एक ज्वलंत उदाहरण है। एक लाख रुपये के लालच में एक इंसान की जान ले ली गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शेष आरोपी की तलाश जारी है