Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र मानित श्रीवास्तव की एक सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई। मानित मूल रूप से प्रयागराज के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी गोविंदपुर शिव कुटी के निवासी थे और ग्रेटर नोएडा में रहकर अपनी बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे।
इकलौता बेटा खोने का अपार दुःख:
मानित अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। इस हृदयविदारक घटना ने परिवार को गहरा सदमा पहुँचाया है। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार और शुभचिंतक इस घटना से स्तब्ध हैं और यही कह रहे हैं कि काश मानित उस रात बाइक से बाहर नहीं जाता।
जैतपुर गोल चक्कर के पास हुआ हादसा:
यह दुर्घटना रविवार रात सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर गोल चक्कर के पास हुई। एक अज्ञात वाहन ने मानित की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मानित गंभीर रूप से घायल हो गए और काफी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे, जिससे उनका काफी खून बह गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत:
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर उन्हें आनन-फानन में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे कॉलेज और उनके गृह नगर में शोक की लहर दौड़ गई है।