यमुना एक्सप्रेसवे: एयरपोर्ट के पास घर का सपना हुआ साकार, 451 लोगों को मिला प्लॉट

Yamuna Expressway: The dream of having a house near the airport came true, 451 people got plots

Partap Singh Nagar
2 Min Read
यमुना एक्सप्रेसवे: एयरपोर्ट के पास घर का सपना हुआ साकार, 451 लोगों को मिला प्लॉट


Greater Noida News :
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) की सबसे बड़ी प्लॉट स्कीम के आवेदकों का इंतजार आज खत्म हो गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए घोषित प्लॉट स्कीम की लॉटरी का ड्रा आज, 27 दिसंबर को हो रहा है।

यमुना एक्सप्रेसवे: एयरपोर्ट के पास घर का सपना हुआ साकार, 451 लोगों को मिला प्लॉट
यमुना एक्सप्रेसवे: एयरपोर्ट के पास घर का सपना हुआ साकार, 451 लोगों को मिला प्लॉट

लॉटरी की प्रक्रिया और तैयारी

प्राधिकरण ने लॉटरी निकालने को लेकर पहले ही पूरी तैयारियां कर ली थीं। आवासीय प्लॉट योजना 2024 के लिए पर्चियां निकालकर प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए साल के मौके पर आवेदकों को अपने प्लॉट का तोहफा मिल रहा है।

अधिकारियों का बयान और आवेदकों की संख्या

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण आवासीय स्कीम का ड्रॉ इंडिया एक्सपोर्ट में तीन रिटायर्ड जजों की देखरेख में हो रहा है। कुल 451 भूखंडों के लिए आवंटन हो रहा है, जिसमें 1 लाख 11 हजार 703 लोगों ने आवेदन किया है।

प्लॉट की श्रेणियां और सबसे ज्यादा आवेदन

इस स्कीम में 5 श्रेणियों के प्लॉट शामिल हैं, जिनमें 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 169 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर और 250 वर्ग मीटर के प्लॉट हैं। इसमें सबसे ज्यादा आवेदन 162 वर्ग मीटर के प्लॉट के लिए प्राप्त हुए हैं।

पारदर्शिता और निगरानी

पूरे ड्रा को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जा रहा है, जिससे प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बनी रहे।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!