Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। 14 वर्षीय नीरज, जो कक्षा सात का छात्र है, मॉर्निंग वॉक के दौरान एक तेज रफ्तार जगुआर कार की चपेट में आ गया। हादसे में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।
पिता के साथ मॉर्निंग वॉक पर था नीरज
नीरज के पिता, मुरारी सिंह ने बताया कि वे अपने बेटे के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। दूध लेने के लिए पिता के रुकने के दौरान, नीरज अकेला ही आगे चला गया। जब नीरज काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो पिता ने उसकी तलाश शुरू की। स्टेलर सोसाइटी के बाहर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें हादसे की जानकारी दी।
जूते का फीता बांधते समय हुआ हादसा
पुलिस को दी गई शिकायत में पिता ने बताया कि नीरज सर्विस रोड पर अपने जूते का फीता बांध रहा था, तभी एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने उसे कुचल दिया। एक गार्ड ने बताया कि कार मालिक का बेटा गाड़ी चला रहा था। आशंका है कि कार ने नीरज को कुछ दूर तक घसीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती
नीरज की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पिता के अनुसार, उसके सिर की नसें फट गई हैं और छाती, कमर और जांघ की हड्डियां टूट गई हैं। घटना के बाद से नीरज बेहोश है। परिवार इस घटना से सदमे में है और नीरज की माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्कूल की छुट्टी बनी दुर्भाग्य का कारण?
पिता मुरारी सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि अगर स्कूल खुला होता तो शायद यह हादसा नहीं होता। नीरज सर्दियों की छुट्टियों के दौरान हर दिन मॉर्निंग वॉक पर जाता था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।