Greater Noida News : थाना इकोटेक प्रथम पुलिस और स्वाट टीम ने एक संयुक्त अभियान में संगठित अपराध में लिप्त रणदीप भाटी गैंग के एक सक्रिय सदस्य भूपेंद्र मोमनाथल को गिरफ्तार किया है। भूपेंद्र लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है।
सैनिक फार्म हाउस फायरिंग में थी तलाश
भूपेंद्र दिसंबर 2024 में थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर स्थित सैनिक फार्म हाउस पर हुई फायरिंग की घटना में वांछित था। थार सवार युवकों ने फार्म हाउस के केयरटेकर के साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। इसके अलावा, भूपेंद्र के खिलाफ एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट और धमकी देने का मामला भी दर्ज था। इन घटनाओं के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
गिरफ्तारी के दौरान हथियार और वाहन बरामद
पुलिस ने भूपेंद्र को बुधवार को एक अवैध पिस्टल, पाँच जिंदा कारतूस और एक थार कार के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी इकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र में एक योजनाबद्ध ऑपरेशन के तहत हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि भूपेंद्र इस इलाके में आने वाला है, जिसके बाद जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद हथियार और वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
संगठित अपराध का नेटवर्क चलाता था भूपेंद्र
जांच में पता चला है कि भूपेंद्र, कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग का एक प्रमुख सदस्य है। गैंग के माध्यम से वह अवैध उगाही, जमीनों पर कब्जा, रंगदारी मांगने और अवैध निर्माण कार्यों के ठेके लेने जैसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता था। उसकी गिरफ्तारी से गैंग की गतिविधियों पर अंकुश लगने की संभावना है। पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।