गौतमबुद्ध नगर में विकास की नई किरण: डीएम ने नगर पालिका व नगर पंचायत के अवस्थापना विकास निधि के कार्यों को दी हरी झंडी

New ray of development in Gautam Buddha Nagar: DM gives green signal to the works of Infrastructure Development Fund of Municipality and Nagar Panchayat

Bharatiya Talk
2 Min Read
गौतमबुद्ध नगर में विकास की नई किरण: डीएम ने नगर पालिका व नगर पंचायत के अवस्थापना विकास निधि के कार्यों को दी हरी झंडी

Greater Noida News : जनपद गौतमबुद्ध नगर के विकास को गति देते हुए, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नगर पालिका दादरी, नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, रबूपुरा, जहांगीरपुर और जेवर में 15वें वित्त आयोग व अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। इस बैठक में विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्तावों पर गहन चर्चा हुई, जिसके बाद जिलाधिकारी ने अपनी स्वीकृति प्रदान की।

स्वच्छता और जाम की समस्या पर विशेष ध्यान

जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर औचक निरीक्षण करने और सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाम की समस्या का समाधान करने के लिए कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए।

स्कूलों के विकास को भी मिली प्राथमिकता

जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों से कहा कि वे अपनी कार्य योजनाओं में अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों को भी शामिल करें और उनमें जीर्णोद्धार, वॉल पेंटिंग और अन्य मूलभूत सुविधाओं का कार्य कराएं।

अभिलेखों के रखरखाव पर भी जोर

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र की संबंधित नगर पालिका व नगर पंचायत का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि सभी पत्रावली एवं आवश्यक रिकॉर्ड रजिस्टरों का मानकों के अनुरूप रखरखाव किया जा रहा है या नहीं।

बैठक में उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, दादरी अनुज नेहरा, सदर चारुल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!