Noida News: नोएडा पुलिस ने आखिरकार गुर्जर लिखित थार वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो नोएडा की सड़कों पर स्टंट कर रहा था। गिरफ्तार होने के बाद युवक होश खो बैठा। उन्होंने नोएडा के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। इस संबंध में एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसमें थार चालक हाथ जोड़कर खड़ा है और माफी मांग रहा है। गिरफ्तार होने के बाद, आरोपी ने नोएडा पुलिस से मदद की गुहार लगाना शुरू कर दिया और कहा, “मैंने गलती की है, कृपया मुझे माफ कर दें। मैं आज से ऐसी गलती नहीं करूंगा। “
पूरा मामला इस प्रकार
HR30Z4504 नंबर की काले शीशों की यह गाडी नोएडा अमेटी युनिवर्सिटी के पास खतरनाक स्टंट करके आए दिन लोगों की जान जोखिम में डालती है।’गुर्जर’ लिखकर लड़कियों को छेड़ने और परेशान करने वाले ऐसे असामाजिक तत्व समाज का नाम भी खराब करते है।@Uppolice @noidapolice आपसे कारवाई की उम्मीद है। pic.twitter.com/8ODV1mDxSL
— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) May 24, 2024
सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर 7 सेकंड का एक वीडियो प्रसारित हुआ है, जिसमें एक थार सवार युवक स्टंट करते हुए दिख रहा है। थार के पीछे कई अन्य कार भी आती हुई दिखाई पड़ रही है। प्रसारित वीडियो को यूजर ने यूपी पुलिस और
कमिश्रनरेट पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर टैग कर स्टंट कर रहे युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अब फरीदाबाद का शक्तिशाली छात्र जेल जाएगा
जब यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो नोएडा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने युवक की कार का चालान जारी किया। चालान जारी होने के बाद भी पुलिस की लाठी का इस्तेमाल कम नहीं हुआ। पुलिस ने 35,000 रुपये का चालान जारी किया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू की। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
तत्काल कार्रवाई
नोएडा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। नोएडा पुलिस ने आरोपी को डराया बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम प्रिंस मावी है। वह मूल रूप से फरीदाबाद के रहने वाले हैं। आरोपी नोएडा के एक विश्वविद्यालय में पढ़ता है। बताया जा रहा है कि जब प्रिंस ने नोएडा पुलिस के व्हिप का इस्तेमाल होते देखा तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई पोस्ट डिलीट कर दिए।