रबूपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वीवो कंपनी के एचआर मैनेजर पर हमले का आरोपी किशन भाटी गिरफ्तार। 

Major action by Rabupura police: Kishan Bhati, accused of attacking Vivo company's HR manager, arrested.

Bharatiya Talk
3 Min Read
रबूपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वीवो कंपनी के एचआर मैनेजर पर हमले का आरोपी किशन भाटी गिरफ्तार। 

Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वीवो कंपनी के एचआर मैनेजर पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

परिचय

यह घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके की है, जहाँ 24 फरवरी की शाम को वीवो कंपनी के एचआर मैनेजर, कमल कांत, पर उस समय हमला किया गया जब वह अपने सहकर्मी नवीन अंतिल के साथ घर लौट रहे थे। इस हमले में कमल कांत को गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी।

गिरफ्तारी और पहचान

रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपी कृष्ण उर्फ किशन भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी किशन भाटी दनकौर के रामपुर खादर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी रविवार को की गई। आरोपी की पहचान कमल कांत द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत और घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर की गई।

हमले का विवरण

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 24 फरवरी की शाम को जब एचआर मैनेजर कमल कांत और उनके सहकर्मी नवीन अंतिल खेरली सेक्टर-24 स्थित विवो कंपनी से घर लौट रहे थे, तभी आरोपी किशन भाटी ने जानबूझकर उनकी कार को ओवरटेक करके रोका। इसके बाद, किशन और उसके साथियों ने कमल कांत पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

पीड़ित की शिकायत

इस मामले में पीड़ित एचआर मैनेजर कमल कांत ने रबूपुरा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि हमला पूर्वनियोजित था और इसमें किशन भाटी के साथ आकाश और जितेंद्र भाटी भी शामिल थे। कमल कांत के अनुसार, हमलावरों का इरादा उन्हें गंभीर रूप से चोट पहुंचाना था।

पुलिस का बयान

कोतवाली पुलिस ने आरोपी कृष्ण उर्फ किशन भाटी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमले का motive क्या था और क्या इस घटना में अन्य लोग भी शामिल थे।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!