नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : जमीन देने वाले किसान युवाओं को जल्द मिलेगी नौकरी

Noida International Airport: Farmers who give land to youths will soon get jobs

Partap Singh Nagar
4 Min Read
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : जमीन देने वाले किसान युवाओं को जल्द मिलेगी नौकरी

Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़:- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अपनी जमीन देने वाले किसान परिवारों के युवाओं के लिए खुशखबरी है। उन्हें अब उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) द्वारा इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिसके माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिकारियों का लक्ष्य है कि एक महीने के भीतर इन युवाओं को नौकरी मिल जाए।

 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : जमीन देने वाले किसान युवाओं को जल्द मिलेगी नौकरी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : जमीन देने वाले किसान युवाओं को जल्द मिलेगी नौकरी

जॉब पोर्टल से खुलेगा रोजगार का रास्ता

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित युवाओं को नौकरी देने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पोर्टल बनाया जा रहा है। पोर्टल बनने के बाद, युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और साक्षात्कार के माध्यम से योग्यतानुसार नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। यह पोर्टल न केवल जमीन प्रभावित युवाओं के लिए होगा, बल्कि अन्य युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर खोलेगा, जो योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं।

यह ख़बर भी पढ़े : सिकंदराबाद के रास्ते नोएडा एयरपोर्ट NH-34 से जुड़ेगा, जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

जमीन अधिग्रहण और नौकरी का वादा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1.334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया था। उस समय, जमीन अधिग्रहण और विस्थापन से प्रभावित किसान परिवारों के बालिग युवाओं को आजीविका के लिए दो विकल्प दिए गए थे: नौकरी या एकमुश्त 5.5 लाख रुपये। यह सुविधा केवल परिवार के युवाओं के लिए थी, युवतियों को इसमें शामिल नहीं किया गया था।

राशि लेने वाले और नौकरी का इंतजार करने वाले युवा

अधिग्रहण से प्रभावित 6,727 युवाओं ने नौकरी के बजाय 5.5 लाख रुपये की राशि का विकल्प चुना और प्राप्त कर ली। वहीं, 769 युवाओं ने नौकरी को प्राथमिकता दी, लेकिन वे अभी तक नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इन युवाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के साथ ही उन्हें रोजगार मिलने की उम्मीद है।

769 युवाओं का इंतजार होगा खत्म

यह विशेष रूप से उन 769 युवाओं के लिए राहत की खबर है जिन्होंने धनराशि के बजाय नौकरी को चुना था और तब से नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पोर्टल और भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से इन युवाओं का लंबा इंतजार आखिरकार समाप्त होने जा रहा है और उन्हें जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में रोजगार मिलने की संभावना है।

यह ख़बर भी पढ़े : ~ न्यू नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए सलाहकार कंपनी चयनित : पहले फ़ेज़ में 15 गांवों के किसानों से होगी बातचीत , 209 वर्ग किमी में बसेगा नया शहर

 

 

सभी ख़बर के लिये ‎भारतीय टॉक न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े और लिंक से जॉइन करे  :https://whatsapp.com/channel/0029Vai1Iwd4CrfZ2TLUbe1m

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!