Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में होली के पावन दिन रंगों की जगह खून की होली खेली गई. जेवर के रन्हेरा गांव में शुक्रवार दोपहर बाद विस्थापन को लेकर दो गुटों में मामूली कहासुनी एक खूनी संघर्ष में बदल गई. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल जेवर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहाँ से एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और गांव में शांति स्थापित कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
मामूली कहासुनी ने लिया खूनी रूप: छत से पथराव और गोलीबारी
जानकारी के अनुसार, जेवर कोतवाली क्षेत्र के रन्हेरा गांव में दोपहर बाद दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. यह मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद छतों से पथराव शुरू हो गया. बात यहीं तक नहीं रुकी, बल्कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलियां भी चलाईं. इस गोलीबारी में धर्मवीर सिंह नामक व्यक्ति के दाएं पैर में दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बचाव करने आए बृजपाल और गिरीश भी इस झड़प में घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष से मनोज सिंह, विपिन और कालू भी चोटिल हुए हैं.
विस्थापन को लेकर गांव में दो गुट:मांडलपुर और फलैदा गुट में रंजिश
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, रन्हेरा गांव को आगामी एयरपोर्ट के दूसरे चरण के विस्तार के लिए विस्थापित किया जाना है. गांव के विस्थापन को लेकर ग्रामीणों में दो गुट बन गए हैं. एक गुट चाहता है कि उनका विस्थापन मांडलपुर में हो, जबकि दूसरा गुट फलैदा में विस्थापित होना चाहता है. विस्थापन की जगह को लेकर इन दोनों गुटों में लंबे समय से रंजिश चली आ रही है. इसी रंजिश के चलते होली के दिन यह खूनी संघर्ष हुआ.
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच जारी: गांव में शांति, शिकायत का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही जेवर पुलिस तुरंत रन्हेरा गांव पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिसके बाद शांति व्यवस्था कायम हो गई है. पुलिस के अनुसार, अभी तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि झगड़ा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और झगड़ा करने वालों की तलाश जारी है.