दादरी पुलिस ने रूपवास बायपास से गांजा तस्कर नीरज गिरफ्तार , दादरी पुलिस ने 1.2 किलो गांजा बरामद किया

Dadri police arrested ganja smuggler Neeraj from Roopwas bypass, Dadri police recovered 1.2 kg ganja

Partap Singh Nagar
2 Min Read
दादरी पुलिस ने रूपवास बायपास से गांजा तस्कर नीरज गिरफ्तार , दादरी पुलिस ने 1.2 किलो गांजा बरामद किया

 

 

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। यह गिरफ्तारी रूपवास बायपास स्थित बाबा होटल के पास से की गई।

आरोपी नीरज के पास से 1.2 किलो गांजा बरामद

दादरी पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आमका रोड निवासी राजेंद्र के पुत्र नीरज को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने रूपवास बायपास पर दबिश दी और नीरज को बाबा होटल के पास से धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त नीरज एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें दादरी थाने में एनडीपीएस एक्ट और चोरी से संबंधित मामले शामिल हैं, साथ ही सूरजपुर थाने में लूट का भी एक मामला दर्ज है।

– मु0अ0सं0 141/2025 – धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना दादरी

– मु0अ0सं0 89/2018 – धारा 380/504/511 भादवि, थाना दादरी

– मु0अ0सं0 465/2017 – धारा 392/411 भादवि, थाना सूरजपुर

नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

पुलिस ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह गिरफ्तारी भी इसी अभियान का हिस्सा है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!