मां पन्नाधाय जयंती समारोह: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, गुर्जर समाज से मिले सम्मान के रहेंगे ऋणी

Mother Panna Dhay Jayanti Celebration: Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya said, will remain indebted to the honor received from Gurjar society

Partap Singh Nagar
5 Min Read
मां पन्नाधाय जयंती समारोह: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, गुर्जर समाज से मिले सम्मान के रहेंगे ऋणी

Dadri  News / भारतीय टॉक न्यूज़ : राजा नैन सिंह ट्रस्ट द्वारा मां पन्नाधाय गुर्जरी की 535वीं जयंती के उपलक्ष्य में दादरी के बम्बावड़ गांव में “मां पन्नाधाय का अमर बलिदान” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर सहित देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए और मां पन्नाधाय के ऐतिहासिक बलिदान को याद किया। शिक्षा, पर्यावरण, खेल और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

 मां पन्नाधाय जयंती समारोह: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, गुर्जर समाज से मिले सम्मान के रहेंगे ऋणी
मां पन्नाधाय जयंती समारोह: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, गुर्जर समाज से मिले सम्मान के रहेंगे ऋणी

 ऐतिहासिक बलिदान को याद करने का अवसर

मां पन्नाधाय का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। उन्होंने अपने पुत्र चंदन का बलिदान देकर मेवाड़ के राजकुमार उदय सिंह की जान बचाई थी, जो बाद में महाराणा प्रताप के पिता बने। इस कार्यक्रम में उनके इस त्याग और स्वामिभक्ति को श्रद्धांजलि दी गई। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा, “मां पन्नाधाय गुर्जरी का बलिदान इतिहास में हमेशा अमर रहेगा। गुर्जर समाज ने मुझे जो सम्मान दिया है, उसके लिए मैं हमेशा ऋणी रहूंगा और समाज के सम्मान को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।”

 गुर्जर समाज की महिलाओं का सम्मान

कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 11 महिलाओं—प्रोफेसर डॉ. सपना, नीलम, सोनिका, बबीता, धनेश, मुनेश, अनिता, सविता, सुनीता, कविता और रेखा—को सम्मानित किया गया। यह सम्मान ट्रस्ट की ओर से महिलाओं की समाज में बढ़ती भूमिका और उनके योगदान को रेखांकित करने के लिए दिया गया। राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा, “मां पन्नाधाय का बलिदान गुर्जरी माताओं के मूल चरित्र को दर्शाता है, जो त्याग और समर्पण का प्रतीक है।”

समाज के संरक्षक के रूप में केशव प्रसाद मौर्य

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह नागर ने की, जबकि मंच संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अशोक नागर और सचिव मास्टर भूपेंद्र नागर ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. अशोक नागर और श्यामेंद्र ओमपाल प्रधान ने कहा कि गुर्जर समाज का राजनैतिक भविष्य हाशिए पर है और इसे मजबूत करने के लिए एक संरक्षक की आवश्यकता है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को समाज के संरक्षक के रूप में चुने जाने की बात कही। विधायक तेजपाल नागर ने महापुरुषों की स्मृति में हर वर्ष बड़े आयोजन की वकालत की, जबकि लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने समाज के गौरवशाली इतिहास को प्रकाश में लाने की जरूरत पर जोर दिया।

 प्रमुख नेताओं का संबोधन

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी और हापुड़ चेयरमैन रेखा नागर ने भी सभा को संबोधित किया। इन नेताओं ने मां पन्नाधाय के बलिदान की महत्ता पर प्रकाश डाला और गुर्जर समाज की एकता व प्रगति पर अपने विचार साझा किए। यह आयोजन समाज के गौरव को बढ़ाने और इतिहास को जीवंत करने का एक प्रभावी मंच साबित हुआ।

 मां पन्नाधाय जयंती समारोह: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, गुर्जर समाज से मिले सम्मान के रहेंगे ऋणी
मां पन्नाधाय जयंती समारोह: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, गुर्जर समाज से मिले सम्मान के रहेंगे ऋणी

भव्य आयोजन में हजारों की उपस्थिति

इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ संरक्षक जगत सिंह नागर, संरक्षक श्यामेंद्र ओमपाल प्रधान, अरविंद प्रधान, नरेंद्र नंबरदार, उदय नागर, राकेश आर्य, देवेंद्र, प्रदीप वैद्य, जसवंत प्रधान, चंद्रपाल प्रधान, मनमोहन प्रधान, योगिंदर, सतवीर, राजेश, पवन, बबली, मौजीराम, मुकेश, भूमेश प्रधान, सुनील भाटी, राजे कसाना नरेश खारी  और हर्ष नागर एडवोकेट, पवन नागर फिटनेस मैनेजर सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन गुर्जर समाज की एकजुटता और उनके गौरवशाली इतिहास के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गया।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!