Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा नाॅलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने देर रात एक मुठभेड़ में दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले एक बदमाश को घायल कर दिया। बदमाश की पहचान आकाश राणा के रूप में हुई है, जिसके सिर पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की है।
हास्टल संचालक पर की थी फायरिंग
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाश राणा और उसके साथियों ने मिलकर अन्नपूर्णा हास्टल के संचालक गौरव गिरी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। रंगदारी न देने पर बदमाशों ने गौरव गिरी पर फायरिंग भी की थी। पुलिस ने इस मामले में पहले ही बदमाश के कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। आकाश राणा तभी से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
जंकी ऐप का किया था इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने रंगदारी मांगने के लिए जंकी नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया था। ऐसा उन्होंने इसलिए किया ताकि पुलिस उन्हें आसानी से ट्रेस न कर सके। हालांकि, नाॅलेज पार्क पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया और अब मुख्य आरोपी आकाश राणा को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में आकाश राणा के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।