Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में बिसरख कोतवाली में गांव बिसरख जलालपुर में जारी अवैध निर्माण गतिविधियों को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह कार्रवाई प्राधिकरण के विकास मानचित्र के अनुरूप क्षेत्र के सुनियोजित विकास को सुनिश्चित करने और भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने के प्रयासों का हिस्सा है।
सहायक प्रबंधक ने दर्ज कराया मुकदमा
प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार राव द्वारा यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायत में कहा गया है कि बिसरख जलालपुर गांव की भूमि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आती है। इस भूमि पर किसी भी प्रकार का निजी निर्माण कार्य पूर्णतः अवैध है। इसके बावजूद, गांव के निवासी गंभीर भाटी द्वारा अवैध रूप से चहारदीवारी और कमरों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
चेतावनी और नोटिसों की अनदेखी
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए संबंधित स्थल पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे और निर्माण कार्य रोकने के लिए नोटिस भी जारी किए गए थे। परंतु, इन चेतावनियों और नोटिसों को नजरअंदाज करते हुए कुछ लोग लगातार अवैध निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। इस प्रकार की गतिविधियां न केवल प्राधिकरण की विकास योजनाओं में बाधा उत्पन्न कर रही हैं, बल्कि इससे भूमाफियाओं को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
बिसरख कोतवाली के प्रभारी मनोज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।