गौतमबुद्ध नगर: एम.सी.गोपीचंद इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राएँ सम्मानित , जिला विद्यालय निरीक्षक रहे मुख्य अतिथि

Gautam Buddha Nagar: Brilliant students honored in M.C. Gopichand Inter College, District School Inspector was the chief guest

Bharatiya Talk
5 Min Read
गौतमबुद्ध नगर: एम.सी.गोपीचंद इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राएँ सम्मानित , जिला विद्यालय निरीक्षक रहे मुख्य अतिथि

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : एम.सी.गोपीचंद इंटर कॉलेज, खेड़ी के प्रांगण में आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं की वर्ष 2025 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों को सराहनीय बनाना था।

मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. धर्मवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक (गौतमबुद्ध नगर) ने मेधावी विद्यार्थियों को मेडल्स, प्रशस्ति-पत्र तथा नगद राशि प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें जीवन में निरंतर संघर्ष करते रहने और नई ऊँचाइयों को छूने की प्रेरणा दी। समारोह की अध्यक्षता श्री इंद्रजीत नागर जी ने की।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री करतार सिंह जी, प्रबंधक श्री जगत सिंह जी, प्रबंध समिति सदस्य श्री राजेंद्र सिंह जी, भंवर सिंह जी, करण सिंह जी तथा विद्यालय प्रधानाचार्य श्री विजय पाल सिंह जी, प्रशासनिक प्रमुख श्री सौरभ सिंह, श्री भगत सिंह आदि उपस्थित रहे। इन सभी ने आए हुए महानुभावों का फूल मालाओं से स्वागत किया। मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बने और विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा उन्हें भी सम्मानित किया गया।

कक्षा 10 के मेधावी सितारे

कक्षा 10 में अर्णव शर्मा ने 97.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी इशिता नागर 96% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि पियूष ने 95.6% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। कुणाल नागर ने 94.6% अंकों के साथ चौथा, कुमारी तनिष्का ने 93.4% के साथ पाँचवाँ, कुमारी नीतिपाल ने 92.4% के साथ छठा, कुमारी अनवी शर्मा ने 91.4% के साथ सातवाँ तथा कुमारी आस्था तिवारी व कुमारी वंशिका नागर ने संयुक्त रूप से 90.2% अंकों के साथ आठवाँ स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 10 में विषयवार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में पियूष ने साइंस में 100 अंक, इशिता नागर ने हिंदी में 99 अंक व मैथ्स में 96 अंक, कुणाल नागर ने सोशल साइंस में 97 अंक तथा अर्णव शर्मा ने आई.टी. में 98 व इंग्लिश में 97 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कक्षा 12 के उत्कृष्ट विद्यार्थी

कक्षा 12 में निखिल कुमार ने 96% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी साक्षी भाटी 95.2% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि कुमारी चंचल ने 92.2% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। आर्यन कुमार ने 91.8% अंक के साथ चौथा, कुमारी वंशिका ने 91% अंक प्राप्त कर पाँचवाँ तथा प्रिंस भाटी ने 90.6% के साथ छठा स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 12 में विषयवार उच्चतम अंक

कक्षा 12 में विषयवार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में कुमारी अमीषा नागर ने फिजिकल एजुकेशन में 100 अंक, निखिल कुमार ने बायोलॉजी में 98 अंक व हिंदी में 97 अंक तथा रौनक ने अकाउंटेंसी में 95 अंक प्राप्त किए।

शिक्षकों का सम्मान एवं विद्यार्थियों हेतु घोषणाएँ

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक श्री करतार सिंह जी ने अपने-अपने विषय में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने वाले विषय अध्यापकों को भी प्रशस्ति-पत्र एवं 5100 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि कक्षा 10 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वर्तमान सत्र में फीस में 50% की छूट प्रदान की जाएगी तथा 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की फीस शत-प्रतिशत माफ की जाएगी।

सफलता का मूलमंत्र और आभार

प्रबंध निदेशक श्री करतार सिंह जी ने कक्षा 10 व 12 (सी.बी.एस.ई. 2025) के विद्यालय परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनके अनुशासन, समय प्रबंधन, अथक परिश्रम, निरंतर अभ्यास तथा शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सक्रिय सहयोग के बिना यह सफलता संभव नहीं हो सकती थी।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *