Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कसाना इलाके में सिंचाई विभाग की 65 बीघा ज़मीनसे अवैध कब्जा हटाने के लिए बुधवार को बड़ा बुलडोजर अभियान चलाया। इस ज़मीन की अनुमानित कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि यहां धीरे-धीरे अवैध कॉलोनीबनाई जा रही थी, जिसे रोकने के लिए कार्रवाई की गई।
ग्रेटर नोएडा में जमकर चला प्रशासन का बुलडोजर
🔸50 करोड़ रुपए से ज्यादा की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त
🔸20 वर्षों से सिंचाई विभाग की जमीन पर लोगों ने किया था कब्जा
🔸भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रहे मौजूद
@noidapolice @UPIrrigationWR @OfficialGNIDA… pic.twitter.com/rkYvnXnnfU— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) May 21, 2025
दो साल से चल रहा था नोटिस का सिलसिला
प्राधिकरण के अनुसार, इस ज़मीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था और वहां झुग्गी-झोपड़ियाँ व पक्के मकान बना लिए थे। पिछले दो सालों से अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन उन्होंने ज़मीन खाली नहीं की। अंततः प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।
एसडीएम की अगुवाई में हुआ ऑपरेशन
इस अभियान का नेतृत्व सदर एसडीएम चारुल यादव ने किया। उन्होंने बताया कि जमीन की पैमाइश पहले ही करा ली गई थी और अतिक्रमण हटाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कार्रवाई में सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार अतिक्रमण मुक्ति अभियान चला रहा है। इससे पहले भी कई इलाकों में अवैध कब्ज़े हटाए जा चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाइयाँ भविष्य में भी जारी रहेंगी।