नोएडा में ट्रैफिक अव्यवस्था पर गरजीं CP लक्ष्मी सिंह: ACP समेत 13 पुलिसकर्मी नपे, DCP से मांगा जवाब

CP Laxmi Singh roared over traffic chaos in Noida: 13 policemen including ACP were taken to task, DCP asked for an answer

Partap Singh Nagar
3 Min Read
नोएडा में ट्रैफिक अव्यवस्था पर गरजीं CP लक्ष्मी सिंह: ACP समेत 13 पुलिसकर्मी नपे, DCP से मांगा जवाब

Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा में लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और आए दिन लगने वाले जाम को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। ट्रैफिक व्यवस्था में लापरवाही बरतने के आरोप में सीपी लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) पवन कुमार को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक विभाग के 12 अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, ट्रैफिक के पुलिस उपायुक्त (DCP) लखन सिंह से इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मिल रही थीं लगातार शिकायतें

नोएडा में पिछले कुछ समय से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई थी। शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर घंटों जाम लगना आम बात हो गई थी, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर लगातार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सीपी लक्ष्मी सिंह ने ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे, लेकिन स्थिति में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला।

CP लक्ष्मी सिंह का औचक निरीक्षण और बड़ी कार्रवाई

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सीपी लक्ष्मी सिंह ने खुद ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की भारी लापरवाही पाई। इसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से यह बड़ी कार्रवाई की।

इन पर गिरी गाज

 🔸 ACP पवन कुमार: निलंबित, विभागीय जांच के आदेश। इनकी जांच रिपोर्ट DGP मुख्यालय भेजी गई।

 🔸 DCP ट्रैफिक लखन सिंह: स्पष्टीकरण मांगा गया।

 🔸एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI): सस्पेंड।

 🔸एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (TSI): सस्पेंड।

🔸पांच हेड कांस्टेबल: सस्पेंड।

 🔸चार कांस्टेबल: सस्पेंड।

कुल मिलाकर ट्रैफिक विभाग के 13 पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं: CP लक्ष्मी सिंह

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने साफ कर दिया है कि ट्रैफिक व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को सुगम यातायात मुहैया कराना पुलिस की जिम्मेदारी है और इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विभागीय जांच के आदेश और DGP को भेजी रिपोर्ट

ACP पवन कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस जांच में उनकी लापरवाही की गहनता से पड़ताल की जाएगी। साथ ही, उनकी जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) मुख्यालय को भी भेज दी गई है, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *