नोएडा: पत्रकार समाज का आईना हैं – डॉ. महेश शर्मा; पत्रकारों के हित की रक्षा के लिए बने पत्रकार आयोग” – ओमप्रकाश राजभर

Noida: Journalists are the mirror of society - Dr. Mahesh Sharma; Journalist Commission formed to protect the interests of journalists" - Om Prakash Rajbhar

Partap Singh Nagar
4 Min Read
नोएडा: पत्रकार समाज का आईना हैं - डॉ. महेश शर्मा; पत्रकारों के हित की रक्षा के लिए बने पत्रकार आयोग" - ओमप्रकाश राजभर

 

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़:  नोएडा के सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में शनिवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पत्रकारिता को ‘समाज का आईना’ बताते हुए इसके महत्व और चुनौतियों पर गहन चर्चा हुई।

समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, दैनिक युगकरवट के प्रधान संपादक सलामत मियां और वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अग्रवाल जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं।

पत्रकार समाज का आईना: डॉ. महेश शर्मा

गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में पत्रकारों को समाज का प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा, “पत्रकार समाज का आईना होते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी न केवल देश और समाज के हित में काम करेगी, बल्कि नोएडा मीडिया क्लब के माध्यम से सदस्य पत्रकारों के उत्थान और विकास के लिए भी समर्पित रहेगी।”

नोएडा की मीडिया पर देश की निगाहें: पंकज सिंह

नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहा कि नोएडा की मीडिया पर पूरे देश की नजर रहती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नोएडा मीडिया क्लब पत्रकारों के हितों की रक्षा के साथ-साथ देश और समाज की सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

निष्पक्षता और निडरता पत्रकारिता का आधार: तेजपाल नागर

दादरी के विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष और निडर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सच्ची पत्रकारिता वही है जो बिना किसी भय या पक्षपात के सच्चाई को सामने लाए।

पत्रकार आयोग की मांग और कलम की ताकत: ओमप्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा, “पत्रकार अपनी कलम की ताकत से किसी को भी सांसद या विधायक बना सकते हैं।” उन्होंने समाज में पत्रकारों की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए एक महत्वपूर्ण मांग उठाई। उन्होंने कहा, “आज जब हर वर्ग के लिए आयोग बने हैं, तो पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ‘पत्रकार आयोग’ का गठन भी होना चाहिए।” उन्होंने क्लब को भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

पत्रकारों के हितों की रक्षा का आश्वासन

नोएडा मीडिया क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि क्लब पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी पत्रकारों की समस्याओं और सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि वे निडर होकर अपना कर्तव्य निभा सकें।

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यों और वरिष्ठ पत्रकारों ने जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वीरेंद्र मलिक, सलामत मियां, मोहम्मद आज़ाद, विनोद शर्मा, सुरेश चौधरी, मुखराम सिंह, संतोष सिंह, देवेंद्र बैसोया, निरंकार सिंह, रामकुमार अग्रवाल, अरूण सिन्हा, पुरुषोत्तम भदोरिया, श्रीमती संगीता चौधरी, धर्मेंद्र चंदेल, नोएडा मीडिया सेंटर के महासचिव जय प्रकाश सिंह, सचिव जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज वत्स सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अनेक मीडियाकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चौधरी और न्यूज़ एंकर अरुणा त्यागी ने किया।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *