ग्रेटर नोएडा: दादरी के 20 गांवों में पंचायत राज का समापन, विकास की नई राह

Greater Noida: Panchayat Raj ends in 20 villages of Dadri, new path of development

Partap Singh Nagar
3 Min Read
Photo Credit: Google ,ग्रेटर नोएडा: दादरी के 20 गांवों में पंचायत राज का समापन, विकास की नई राह

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी ब्लॉक में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव होने जा रहा है। दादरी के लगभग 20 गांवों में अब पारंपरिक पंचायत व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी। प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और आगामी पंचायत चुनावों में इन गांवों को परिसीमन प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि इन गांवों को अब ‘न्यू नोएडा’ के अधिसूचित क्षेत्र में शामिल कर लिया गया है।

अब विकास प्राधिकरण संभालेंगे जिम्मेदारी

‘न्यू नोएडा’ क्षेत्र में शामिल होने के बाद इन 20 गांवों में विकास कार्यों की जिम्मेदारी सीधे तौर पर विकास प्राधिकरणों द्वारा निभाई जाएगी। इसका मतलब है कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से होने वाले विकास कार्य अब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी या अन्य संबंधित प्राधिकरणों के अंतर्गत आएंगे। जिन गांवों में पंचायत व्यवस्था खत्म हो रही है, उनमें आनंदपुर, राजपुर कलां, रघुनाथपुर पार्ट, फूलपुर, नंगला नैनसुख, मिलक खंदेडा, कोट, फजलपुर, देवटा, दयानगर, छांयसा, चीती, चीरसी, चंद्रावल, नई बस्ती, और बील अकबुरपुर जैसे प्रमुख गांव शामिल हैं।

जिले में अब 62 ग्राम पंचायतें

इस बदलाव के बाद, गौतम बुद्ध नगर जिले में अब केवल 62 ग्राम पंचायतें ही बचेंगी। इन्हीं पंचायतों में आगे ग्राम पंचायत चुनाव होंगे और विकास योजनाएं जिला पंचायत राज विभाग (DPRO) द्वारा संचालित की जाएंगी। बाकी के 20 गांवों में विकास का नया दौर शुरू होगा, जिसकी बागडोर सीधे प्राधिकरणों के हाथ में होगी।

संपर्क मार्गों का होगा कायाकल्प

इस बीच, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र के गांवों में संपर्क मार्गों को बेहतर बनाने की दिशा में भी सक्रियता दिखाई है। पहले चरण के विकास कार्यों में कुलीपुरा से पंचायतन तक का मार्ग, सिकंद्राबाद-दनकौर मार्ग से जुनैदपुर की मढैया तक का रास्ता, मंडी श्यामनगर से अस्तौली फाटक होते हुए देवटा तक का मार्ग, और नॉलेज पार्क-5 में 45 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण शामिल है।

जल निकासी की भी होगी व्यवस्था

प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि इन चयनित सड़कों की हालत लंबे समय से खराब थी। अब इन सड़कों को दुरुस्त करने के साथ-साथ दोनों किनारों पर आरसीसी की नालियां भी बनाई जाएंगी, जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दो महीनों में इन विकास कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। दादरी क्षेत्र के इन 20 गांवों का यह परिवर्तन शहरी विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे विकास कार्यों में तेजी और गुणवत्ता आने की उम्मीद है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *