बड़ी ख़बर: ग्रेटर नोएडा अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण पर चलेगा बुल्डोजर, GNIDA ने तैयार किया एक्शन प्लान ,पुलिस-प्रशासन के साथ साझा अभियान शुरू

Big news: Bulldozer will be run on illegal construction in Greater Noida notified area, GNIDA has prepared an action plan, joint campaign started with police and administration

Partap Singh Nagar
2 Min Read
बड़ी ख़बर: ग्रेटर नोएडा अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण पर चलेगा बुल्डोजर, GNIDA ने तैयार किया एक्शन प्लान ,पुलिस-प्रशासन के साथ साझा अभियान शुरू

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण और जमीन कब्जाने की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ अब निर्णायक मोर्चा खोल दिया है। 13 जून 2025 को जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया कि प्राधिकरण, पुलिस और जिला प्रशासन मिलकर लगातार और सख्त कार्रवाई करेंगे। अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक व्यापक रोस्टर तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत जून-जुलाई माह में 20 से अधिक अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाए जाएंगे।

ग्रेटर नोएडा के एसीईओ सुमित यादव ने जानकारी दी कि अब हर अवैध निर्माण को चिन्हित कर ग्रामवार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निर्माण प्राधिकरण की विकास नीति और मास्टर प्लान के विरुद्ध है। ऐसे निर्माण न केवल बुनियादी ढांचे पर बोझ डालते हैं, बल्कि मास्टर प्लान के अनुसार हो रहे क्षेत्रीय विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं।

 

कालोनाइजरों के खिलाफ सख्त चेतावनी, मास्टर प्लान के अनुसार होगा विकास

प्राधिकरण ने यह भी बताया कि कुछ चालाक कालोनाइजर ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों पर अवैध कॉलोनी काटकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। यह कालोनाइजर न सिर्फ मास्टर प्लान की अनदेखी कर रहे हैं, बल्कि आम नागरिकों की गाढ़ी कमाई को भी जोखिम में डाल रहे हैं। बार-बार चेतावनी और जनजागरूकता के बावजूद कई लोग इन कॉलोनाइजरों के झांसे में आकर अवैध संपत्तियां खरीद लेते हैं, जिन पर बाद में कार्रवाई की जाती है।

प्राधिकरण का उद्देश्य स्पष्ट है — अधिसूचित क्षेत्र में केवल नियोजित, स्वीकृत और मास्टर प्लान के अनुसार विकास को ही अनुमति दी जाएगी। किसी भी अनधिकृत निर्माण को अब बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई अब एक बार की नहीं, बल्कि निरंतर अभियान के रूप में चलाई जाएगी।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *