Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित IILM यूनिवर्सिटी एक बड़े विवाद के घेरे में आ गई है। यूनिवर्सिटी पर आरोप है कि उसने दो साल पहले UGC के नियमों को नजरअंदाज करते हुए ऐसे छात्रों को भी दाखिला दे दिया था जिनके बारहवीं में 45 प्रतिशत से भी कम अंक थे। अब उन्हीं नियमों का हवाला देकर छात्रों को बाहर निकाल दिया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि बिना किसी स्पष्ट जानकारी और प्रक्रिया के, उन्हें दो साल पढ़ाई कराने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिससे उनका न सिर्फ समय, बल्कि लाखों रुपये की फीस भी बर्बाद हो गई है।
वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि केवल वही छात्र निकाले जा रहे हैं जो शैक्षणिक प्रदर्शन में विफल रहे हैं। लेकिन छात्र इस तर्क को सिरे से खारिज करते हुए इसे यूनिवर्सिटी की सोची-समझी रणनीति बता रहे हैं।
छात्रों का गुस्सा फूटा, यूनिवर्सिटी गेट पर सोमवार को होगा बड़ा प्रदर्शन
छात्रों ने अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी अब उन्हें दबाव में लेकर दूसरे कोर्स में एडमिशन लेने को कह रही है, ताकि पिछली गड़बड़ियों को छुपाया जा सके। छात्रों का यह भी आरोप है कि यूनिवर्सिटी की इस लापरवाही ने उनके करियर को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया है।
समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर ने इस मामले को गंभीर बताते हुए सोमवार को यूनिवर्सिटी के गेट पर बड़े विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ छात्रों के भविष्य का सवाल नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में बढ़ती मनमानी और व्यावसायिक लालच के खिलाफ लड़ाई है।