Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा प्राधिकरण ने 13 जून को सेक्टर-150 स्थित शफीपुर गांव में यमुना नदी के डूब क्षेत्र (रिवरबेड) में बने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की। इस ध्वस्तीकरण अभियान के तहत लगभग 40,000 वर्ग मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।
प्राधिकरण की इस कार्रवाई को वर्क सर्किल-10, भूलेख विभाग और नोएडा पुलिस के सहयोग से अंजाम दिया गया, जिसमें 70 से अधिक कर्मचारी, 5 जेसीबी मशीनें, और 2 डंपर शामिल रहे। सुबह 9 बजे शुरू हुए इस अभियान को अवैध कॉलोनियों और भूमाफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे संयुक्त मिशन का हिस्सा बताया गया है।
नोएडा प्राधिकरण ने सफीपुर के निकट डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। @noida_authority #Noida pic.twitter.com/x3tvsv0pFS
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) June 13, 2025
प्राधिकरण की सख्त चेतावनी: “अधिसूचित क्षेत्रों में न करें निवेश”
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने जनता को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अधिसूचित क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों या बहुमंजिला इमारतों के झांसे में न आएं। उन्होंने दो टूक कहा कि अधिसूचित रिवरबेड क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण पूर्णतः वर्जित है। ऐसे किसी भी निर्माण के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में भूमाफिया और अवैध निर्माण पर सख्त अंकुश लगाया जा सके। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संपत्ति में निवेश से पहले प्राधिकरण से अनुमति और वैध दस्तावेजों की जांच अवश्य करें।