दादरी: कोट गांव पुल गंग नहर में डूबे दो छात्रों में से एक का शव मिला, दूसरे की तलाश में जुटी NDRF

Dadri: Body of one of the two students who drowned in Kot village bridge Gang canal found, NDRF is searching for the other one

Partap Singh Nagar
2 Min Read
दादरी: कोट गांव पुल गंग नहर में डूबे दो छात्रों में से एक का शव मिला, दूसरे की तलाश में जुटी NDRF

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: दादरी। जीटी रोड स्थित कोट पुल के पास गंग नहर में बृहस्पतिवार को नहाते समय डूबे दो छात्रों में से एक का शव तीन दिन की मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और गोताखोरों की टीमें दूसरे छात्र की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं। इस घटना के बाद से दोनों छात्रों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?

जीटी रोड स्थित कोट गांव के रहने वाले दो छात्र, कक्षा 7 में पढ़ने वाला सौरभ और कक्षा 8 में पढ़ने वाला कमल, बृहस्पतिवार की दोपहर को अपने परिवार वालों के साथ गंग नहर में नहाने गए थे। नहाने के दौरान पानी का बहाव अचानक तेज हो गया, जिसकी चपेट में आकर दोनों छात्र गहरे पानी में डूब गए। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, दोनों बच्चे आंखों से ओझल हो चुके थे।

तीन दिन का सघन तलाशी अभियान

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, गोताखोरों और NDRF की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। पिछले तीन दिनों से टीमें नहर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही थीं। शनिवार को, घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर 13 वर्षीय कमल का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को सूचित किया।

पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई

एसीपी दादरी, सौम्या सिंह ने बताया, “तलाशी अभियान के दौरान एक छात्र कमल का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरे छात्र सौरभ की तलाश अभी भी जारी है और NDRF समेत सभी टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। हम उम्मीद करते हैं कि उसे भी जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।” कमल के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *