लोन के जाल में फंसाकर करते थे अपहरण, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने व्यापारी समेत दो को छुड़ाया, 5 गिरफ्तार

They used to kidnap people by trapping them in loan scam, Gautam Buddha Nagar police rescued two people including a businessman, 5 arrested

Partap Singh Nagar
4 Min Read
लोन के जाल में फंसाकर करते थे अपहरण, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने व्यापारी समेत दो को छुड़ाया, 5 गिरफ्तार

 

Greater Noida News/ BT News : गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक बड़े और शातिर अपहरण गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अपहृतों को सकुशल छुड़ा लिया है। लोन देने के बहाने व्यापारियों को फंसाकर, उनसे मोटी रकम वसूलने वाले इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो लग्जरी कारें, अवैध हथियार और लाखों का सामान बरामद हुआ है।

क्या है पूरा मामला? : व्यापारी और ड्राइवर का अपहरण

यह मामला ग्रेटर नोएडा के पाई-2 स्थित यूनिटैक होरीजन सोसाइटी से जुड़ा है, जहाँ से 12 जून 2025 को 65 वर्षीय व्यापारी चन्द्रपाल यादव और उनके 27 वर्षीय ड्राइवर सचिन का अपहरण कर लिया गया था। सूचना मिलते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की सूरजपुर थाना पुलिस, सीआरटी, सीडीटी और सर्विलांस टीम ने मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल दोनों अपहृतों को सकुशल बरामद किया, बल्कि इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले 5 अपहरणकर्ताओं को भी दबोच लिया।

अपराध का तरीका: लोन के नाम पर जालसाजी और वसूली

डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, यह गिरोह बड़े व्यापारियों और कंपनी मालिकों को अपना निशाना बनाता था। गिरोह के सदस्य पहले पीड़ित को लोन दिलाने का झांसा देते और फिर अपने निजी खातों से ही एक बड़ी रकम उनकी कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर देते थे। इसके बाद, वे उस रकम पर 30% प्रति माह की दर से भारी-भरकम ब्याज की मांग करते थे। जब पीड़ित पैसा देने में आनाकानी करता, तो उसे डरा-धमकाकर, मारपीट कर और अपहरण करके पैसे वसूले जाते थे। इसी तरह उन्होंने व्यापारी चन्द्रपाल यादव को उनकी कंपनी के लिए 3 करोड़ रुपये दिए और बाद में ब्याज सहित 3 करोड़ 17 लाख रुपये वसूल भी लिए। लेकिन उनकी मांगें यहीं खत्म नहीं हुईं और उन्होंने 3 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग कर दी, जिसे न चुका पाने पर व्यापारी और उनके ड्राइवर का अपहरण कर लिया गया।

पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी: सफल ऑपरेशन और बड़ी रिकवरी

अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। टीमों ने अपहृतों को सोनीपत (हरियाणा) से छुड़ाया और नोएडा में जाल बिछाकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित, प्रदीप मलिक, सचिन, आशीष और राहुल के रूप में हुई है, जो सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद किया:

🔸 दो लग्जरी कारें (टोयोटा फॉर्चूनर और किआ सोनेट)

🔸75,000 रुपये नकद

🔸दो अवैध तमंचे (.315 बोर) और चार कारतूस

🔸 लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

🔸एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चेकबुक और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *